Bareilly News: सात महीने पहले दिल्ली से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया युवक, भेजा जेल

Bareilly Crime News: आपको बता दें कि तलाशी लेने पर युवक के पास एक चाकू बरामद हुआ और युवक ने बताया कि यह बाइक उसने छह सात महीने पहले दिल्ली के उत्तमनगर क्षेत्र से चोरी की थी।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-17 16:52 IST

Bareilly News Today Young Man Caught with Stolen Bike From Delhi 

Bareilly News in Hindi: बरेली-पुलिस ने चोरी की गई बाइक के साथ चाकू सहित युवक को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़े गए युवक ने करीब सात महीने पहले दिल्ली से बाइक चोरी की थी और वो तब से चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था। चेकिंग के दौरान बाइक पर नंबर नही होने पर पुलिस ने बाइक को रोका तो सारा मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक से चोरी की बाइक और चाकू बरामद कर जेल भेज दिया।

जाए क्या है पूरा मामला

थाना मीरगंज क्षेत्र हाइवे पर पुलिस गुरुवार की रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को मनकरा फाटक के पास बिना नंबर की बाइक ले जाते हुए शाहरुख पुत्र मोहम्मद नबी निवासी शाहबाद (रामपुर) दिखाई दिया। पुलिस के द्वारा रोकने पर जब युवक से बाइक के कागज मांगे तो वो बाइक के कागज नहीं दिखा सका। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की और तलाशी ली।

आपको बता दें कि तलाशी लेने पर युवक के पास एक चाकू बरामद हुआ और युवक ने बताया कि यह बाइक उसने छह सात महीने पहले दिल्ली के उत्तमनगर क्षेत्र से चोरी की थी। चोरी करने के बाद वो बाइक को यहां लेकर आ गया और तबसे चोरी की बाइक चला रहा है। मीरगंज पुलिस के द्वारा उत्तमनगर पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि बाइक संख्या HR 14 R 7077 25 जून 2024 को बाइक चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद मीरगंज पुलिस ने बाइक चोर के आरोपी युवक का मेडिकल करवा उसको जेल भेज दिया।

मीरगंज प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह बाइक आरोपी ने दिल्ली के उत्तमनगर से जून 2024 में चुराई है। जिसके बाद आरोपी युवक का मेडिकल करवाकर उसको जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News