Bareilly News: महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर शिव भक्तों ने किया जल अभिषेक,हर हर महादेव के नारों से गूंजा शहर
Bareilly News: शिवलिंग पर जल अभिषेक कर देव प्रतिमा शंकर, पार्वती, गणेश को सुंदर वस्त्र पहनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया गया।;
Bareilly Mahashivratri News (Image From Social Media)
Bareilly News: बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। मंदिरों में सुबह से साफ सफाई के साथ सजावट की गई। इसी के साथ शिवलिंग पर जल अभिषेक कर देव प्रतिमा शंकर, पार्वती, गणेश को सुंदर वस्त्र पहनाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर कस्बे में चौकी के पास स्थित शिव मूर्ति पर पंडित वेद प्रकाश शर्मा एवं महंत सूरज राठौर ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना कर डेढ़ कुंटल दूध और दही मेवा और फलों का प्रसाद बनवाकर शिव भक्तों को वितरण कराया। यह दौरान सैकड़ो से श्रद्धालु मौजूद रहे।
नेशनल हाईवे टोल प्लाजा की निकट कांवरिया शिव मंदिर पर सुबह से दोपहर तक शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार लग गई। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल दूध, दही, शहद से अभिषेक कर बेल पाती, धतूरा, भांग चढ़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसी दौरान शिव भक्तों ने भजन कीर्तन कर भगवान भोलेनाथ की जय जयकारे लगायें। इस तरह कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में स्थित राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर, प्रकाशी लाल के शिव मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, राम आसरे मणी पर भी शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल अभिषेक कर शिवा परिवार एवं अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान थाना पुलिस मौजूद रहीं। और उन्होंने व्यवस्था संभालने में विशेष सहयोग दिया।
पूजा अर्चना कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए पंडित वेद प्रकाश शर्मा,महंत सूरज राठौड़, प्रेमी शर्मा, पूर्व सैनिक सुनील सिंह, सौरभ पाठक, सभासद प्रदीप गुप्ता, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, राम सिंह फौजी, सुंदरलाल, अर्पित वशिष्ठ, पंडित पवन सांख्य धार, मनोज दिवाकर, अंकित गुप्ता, योगेश शर्मा, आशीष सिंह, आयुष राठौर, भूपेंद्र सिंह, श्रीमती गीता देवी, शोभा, गीता देवी, आशा, कमलेश, मोना, रेनू आदि श्रद्धालु शिव भक्तों का कार्यक्रम को सफल बनाने एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।