Bareilly News: गौसगंज कांड में मारे गए युवक के परिवार ने कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Bareilly News: बरेली के गौसगंज गांव में हिंदू समाज के परिवार के साथ हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने अपना कड़ा रुख अपनाया है। जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के गौसगंज गांव में हिंदू समाज के परिवार के साथ हुई घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने अपना कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि हिंदू समाज के तेजपाल के परिवार के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हुआ है आरोप है कि आज से 5 महीने पहले गांव के कुछ मुस्लिम समाज के युवकों ने जानबूझकर उत्पीड़न किया और तेजपाल की निर्मम हत्या कर दी। विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दोषियों को सजा दिलाने की मांग
विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी ने कहा कि यह घटना सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है संगठन ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि थाना शाही क्षेत्र के गौसगंज गांव मे पूर्व प्रधान हीरालाल लोधी के बेटे तेजपाल लोधी की मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हत्या कर दी थी उनके पिता पूर्व प्रधान हीरालाल पर भी पहले हमले हो चुके हैं। परिवार की सुरक्षा के लिए मृतक के पिता को शस्त्र लाइसेंस देने, पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को पचास लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने कहा है कि हम किसी भी तरह की सामाजिक असमानता और अन्य को सहन नहीं करेंगे प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी होगी अन्यथा हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।