बस्ती DM एक्शन में, अधिकारियों को दिए तगड़े निर्देश, जिले का विकास प्राथमिकता

नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विकास भवन में विकास कार्यों का किया समीक्षा। साथ ही कड़े निर्देश दिए कि विकास कार्यों की समय सीमा तय किया जाए।;

Update:2021-03-06 22:11 IST
बस्ती DM एक्शन में, अधिकारियों को दिए तगड़े निर्देश, जिले का विकास प्राथमिकता

बस्ती: जिला अधिकारी बस्ती ने विकास कार्यों का किया समीक्षा समीक्षा के दौरान दिए निर्देश। कहा कि सभी कार्यदायी संस्था के प्रभारी अधिकारी ठेकेदारों को तिथिवार वर्क चार्ट उपलब्ध कराये। वर्क चार्ट के अनुसार मानीटरिंग करें और निर्धारित समय पर कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दिया है। विकास भवन में आयोजित विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि मनरेगा, एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा की जायेंगी।

समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश

उन्होने निर्माण कार्य करने वाली सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कार्य अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेंगी। निर्माण कार्यो में विलम्ब होने से लागत बढती है। उन्होने कहा कि रिवाईज इस्टीमेट बनाने की किसी को अनुमति नही होगी। उन्होने निर्देश दिया है कि 100 बेड का हर्रैया स्थित महिला चिकित्सालय एक माह के भीतर पूरा कर विभाग को हैण्डओवर करें ताकि अप्रैल माह से उसमें ओपीडी चालू किया जा सके।

ये भी पढ़ें: पश्चिम यूपी में प्रियंका गांधी की ललकार, किसानों के मुद्दे पर सरकार पर करेंगी वार

उन्होने कहा कि विकास कार्यो का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य शतप्रतिशत पूरा करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराये, किसी भी दिन मजदूरों की संख्या कम नही होनी चाहिए।

उन्होने निर्देश दिया कि 100 दिन का रोजगार पाने वाले सभी 70 हजार मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीयन कराये तथा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाये। उन्होने बस्ती सदर तथा साॅऊघाट ब्लाक में मजदूरों का औसत जिले में सबसे कम होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित बीडीओ को सुधार करने का निर्देश दिया।

पशुओं की ईयर टैंगिंग कराना सुनिश्चित करें

उन्होने पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पर आने वाले पशुओं की ईयर टैंगिंग कराना सुनिश्चित करें। फरवरी माह के 1753 ईयर टैगिंग कराने पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया। उन्होने 16 दिन के अभियान में मात्र 73 पशुओं को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किए जाने पर भी नाराजगी जतायी। उन्होने निर्देश दिया कि पशुओं को पकड़ने का अभियान तेज करेें।

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में उपलब्ध धनराशि के व्यय का विवरण प्रत्येक तीसरे दिन उपलब्ध कराये। साथ ही सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करें। एन0आर0एल0एम0 की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि पूर्व में गठित स्वयं सहायता समूहो की स्थिति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त प्रस्तुत करें।

अध्यापको को सम्मानित किया जायेगा

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अध्यापको को सम्मानित किया जायेंगा। उन्होने ए0आर0पी0 के माध्यम से ऐसे शिक्षको के चयन का निर्देश दिया है। उन्होने कौशल विकास मिशन के तहत सेवायोजित 250 लोगों का सूची मोबाइल नम्बर सहित तलब किया है।

वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्रों के निस्तारण में तेजी

उन्होने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के आवेदन पत्र का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन पत्रों के निस्तारण में तेजी लाये। उन्होने ब्लाक स्तर पर संचालित होने वाले पोषण पुनर्वास केन्द्र की सक्रियता बढाने तथा सभी सीएचसी पर केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: किसान को ठगाः फर्जी फौजी ने हड़प लिए इतने रुपए, जानें पूरा मामला

बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोसंरक्षण केन्द्र, मुख्यमंत्री आवास योजना, नहरों में टेल तक पानी, पीडब्लूडी द्वारा सड़को का निर्माण, सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिशन कायाकल्प, अमृत योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), राशन कार्ड धारको का आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, श्रम, खादी ग्रामोद्योग तथा 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यो की समीक्षा किया।

बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 अनूप श्रीवास्तव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, इन्द्रपाल सिंह, विनय सिंह, राकेश कुमार गौतम, विकास मिश्रा, गोरखनाथ तिवारी, रमन मिश्रा, रामनगीना यादव, उदय प्रकाश पासवान, सभी खण्ड विकास अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अमृत लाल बस्ती

Tags:    

Similar News