ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, लगाए गंभीर आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार को मोतियाबिंद हो गया है।;
Basti News: भाजपा पर लगातार हमलावर बने रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी सरकार को मोतियाबिंद हो गया है। बीजेपी सरकार धर्म देखकर अपराधियों पर कार्रवाई करती है, जो ठाकुर होता है उन अपराधियों को सीईओ के गाड़ी में बैठाकर जेल ले जाया जाता है। और जो ठाकुर नहीं है, उसको बज्र वाहन पर बैठाकर जेल ले जाया जाता है। इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है, विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिखता है। महंगाई चरम सीमा पर है इसके बावजूद भी सरकार को दिखाई नहीं देता।
बस्ती पहुंचे भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह चुनाव लड़कर जीतना चाहती हैं, वह हिटलर शाही और गुंडई है। बीजेपी सौ परसेंट खरीद-फरोख करती है, जो इनका पैसा नहीं ले रहा है, उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा और उसका घर गिराया जा रहा है, उसके रास्ते को खोदा जा रहा है। चाहे बांदा हो, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती सहित अन्य जिलों में जिन जिला पंचायत सदस्यों ने इनका कहना नहीं माना, उसके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए, इतना ही नहीं उनके घरों को भी गिराया गया।
देश की आजादी के बाद पहली बार इस तरह का चुनाव हो रहा है। बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। 2022 में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी, सरकार बनाना बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आती है, तो उसको मोतियाबिंद हो जाता है। बीजेपी सरकार में सरसों का तेल 100 से बढ़कर 2:50 रुपए हो गया, अरहर की दाल 50 था डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रहा है। गैस सिलेंडर 400 में था, 900 रुपये में बिक रहा है। पेट्रोल के दाम 60 से बढ़कर 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल 50 से 90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। बीजेपी को महंगाई दिखाई नहीं पड़ रही है। हां बीजेपी जब सत्ता में नहीं रहती है तो उसको महंगाई दिखाई देती है। इस बीजेपी को एक ही चीज दिखाई पड़ता है भारत-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद।
ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान देते हुए 10 पार्टी का भागीदारी संकल्प मोर्चा बना कर लड़ेंगे चुनाव। इसमें राजकुमार सैनी, बाबू सिंह कुशवाहा, असादुद्दीन ओवैसी, प्रेमचंद्र प्रजापति, बाबू रामपाल, रामसागर बीन, अनिल चौहान, ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल शामिल होंगी। उन्होंने कहा अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो घरेलू बिजली का बिल माफ, गरीबों का फ्री में इलाज, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करके सबको समान अधिकार दिया जाएगा। सामान्य शिक्षा अनिवार्य शिक्षा और फ्री शिक्षा सरकार बनती है। हमारी सरकार बनती है तो 5 सीएम और 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे।