Bhadohi News: किसानों को निजी नलकूप को मुफ्त बिजली, भारतीय किसान संघ ने की सराहना
Bhadohi News: रोहित सिंह ने कहा कि किसान संघ भदोही की ओर से चलाए जा रहे किसान गर्जना पदयात्रा के उद्देश्य को सरकार पूरी करने की घोषणा करे जिससे लाखों किसान परिवार को स्थाई रोजगार का विकल्प मिल सके।
Bhadohi News: भारतीय किसान संघ ने किसानों के निजी नलकूप पर सिचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की घोषणा का स्वागत किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान संघ की मांग के अनरुप बजट मे प्राविधान कर करोड़ो किसानों को राहत प्रदान किया है। गुरुवार को ननवगपुर मे भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री रोहित सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए वर्ष 2०23-24 के बजट मे निजी नलकूप पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। प्रदेश के करोड़ो किसानों की ओर किसान संघ यशस्वी मुख्य मंत्री को साधुवाद देती है।
किसान होंगे आत्मनिर्भर
उन्होने कहा कि निश्चित ही इस योजना से कृषि उत्पादन व निर्भरता पर किसानों को मजबूती मिलेगी। कहा कि भारतीय किसान संघ विगत कई वर्षों से कृषि हेतु किसानों के नलकूपों पर शत.प्रतिशत बिजली बिल माफ किए जाने के लिए लगातार ज्ञापन व अन्य माध्यम से सरकार से मांग करती रही है। विगत विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इसे अपने चुनावी एजेंडे में भी स्थान दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार पिछले बजट में बिजली बिल पर 5० प्रतिशत छूट की घोषणा की थी किन्तु भारतीय किसान संघ उस तात्कालिक निर्णय को नाकाफी करार देते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए शत प्रतिशत बिजली बिल माफ किये जाने की अपनी मांग पर अडिग रही एवं समय समय पर उत्तरप्रदेश सरकार को लगातार आगाह करती रही है। जिसके परिणामस्वरुप कल 2०23-24 के बजट में उप्र सरकार द्वारा किसान हित में भारतीय किसान संघ के मांग के अनुरूप किसानों के निजी नलकूपों पर सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गयी है।
रोहित सिंह ने कहा कि किसान संघ भदोही की ओर से चलाए जा रहे किसान गर्जना पदयात्रा के उद्देश्य को सरकार पूरी करने की घोषणा करे जिससे लाखों किसान परिवार को स्थाई रोजगार का विकल्प मिल सके। कहा कि भदोही मिर्जापुर वाराणसी प्रयागराज जौनपुर का हर किसान गन्ना बुवाई के लिए तैयार है। सरकार की घोषणा मात्र से हजारों को रोजगार के अवसर स्वयं शुलभ हो सकेगे एवं भदोही की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। इस मौके पर अनिल मिश्र हरिप्रकाश उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।