VIDEO: देख लीजिए भारत बंद के दौरान कुछ ऐसे हुई थी गुंडई, सिपाही को सड़क पर गिराकर पीटा
वाराणसी: पिछले दिनों भारत बंद के दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो से साफ है कि कुछ प्रदर्शनकारी एक सिपाही के पीट रहे हैं। पूरी घटना बडागांव थानाक्षेत्र की है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का शिकार बना सिपाही
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद का असर वाराणसी में भी दिखा था। 6 सितंबर को शहर के अलग-अलग हिस्सों में जमकर तोड़फोड़ और प्रदर्शन हुआ था। बड़ागांव इलाके में भी प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाल रहे थे। तभी बड़ागांव थाने पर तैनात कांस्टेबल विजय कुमार यादव प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन उनकी इस बात पर कुछ प्रदर्शनकारी भड़क उठते हैं। इसके बाद तो वहां हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। वर्दी में होने के बावजूद उसे शरारती तत्वों ने ना सिर्फ बुरी तरह से मारा-पीटा बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दी।
वीडियो सामने आने मचा हड़कंप
मारपीट की ये तस्वीर वहां मौजूद कुछ राहगीरों ने अपने कैमरे में उतार ली। फिलहाल ये वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद बड़ागांव पुलिस भी हरकत में आई है। सीओ बड़ागांव प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो 6 सितम्बर का है, जब एससी-एसटी एक्ट का सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे कुछ शरारती तत्वों ने कांस्टेबल विजय कुमार यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध मेंबड़ागांव थाने में तीन अभियुक्तों के खिलाफ धारा 353, 332, 283, 341, 504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल तीनों अभियुक्त अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिये बड़ागांव पुलिस की दो टीमें बनायी गयी हैं। इसमें दो सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल्स नियुक्त किये गये हैं। साथ ही मुखबिर और सर्विलांस टीम की भी हम मदद ले रहे हैं। तीनों अभियुक्तों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
[playlist data-type="video" ids="270227"]