Bharat Jodo Yatra in UP: मेरी टी शर्ट नहीं, किसान के बच्चों के कपड़े भी देखिए,..बागपत में बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra in UP: बागपत के बड़ौत में राहुल गांधी ने कहा, हम बेरोजगारी, महंगाई, पेंशन, अग्निवीर सहित विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं। भारत के युवाओं से जुड़ रहे हैं।

Written By :  aman
Update:2023-01-04 20:35 IST

राहुल गांधी बागपत में बोलते हुए (Social Media)

Bharat Jodo Yatra in UP: बागपत के बड़ौत में राहुल गांधी ने कहा, हम बेरोजगारी, महंगाई, पेंशन, अग्निवीर सहित विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं। भारत के युवाओं से जुड़ रहे हैं। राहुल बोले, 'हमारी इस यात्रा के मुद्दे वहीं हैं, जो देश के गरीबों के हैं। हम बेरोजगारी (Unemployment), महंगाई जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं। हम अग्निवीरों और पेंशन के मुद्दे पर भी बात कर रहे। लेकिन, मीडिया में चर्चा मेरे टीशर्ट की हो रही है।'  

बड़ौत में एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'देश में लाखों युवा बेरोजगार हैं। नौकरी नहीं मिलने से डिग्री लेकर घरों में बैठे हैं। वहीं, जो लोग सेना में नौकरी पाते थे, अग्निवीर (Agniveer) लाकर केंद्र सरकार ने उसकी उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। 'अग्निवीर' को चार साल बाद नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उन्हें तो पेंशन भी नहीं मिलेगी। हम इन्हीं मुद्दों पर देश के युवाओं से घूम-घूम कर बात रहे हैं।'

'मेरी टी शर्ट पर नहीं, किसानों की बात कीजिए'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहनकर 'भारत जोड़ो यात्रा' में निकले हैं। उनकी टीशर्ट इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। इसी पर राहुल ने कहा, 'हमारी यात्रा को इतने दिन हो गए। मुझे न ठंड लगती है और न थकान होती है। बावजूद लोग पूछते हैं टीशर्ट में कैसे घूम रहे हो? उन्होंने कहा, मेरे साथ किसान भी टीशर्ट में रहते हैं, मगर उन पर कोई बात नहीं होती। किसान के बच्चे के पास स्वेटर नहीं हैं। उसकी शर्ट फटी है। इस पर भी बात होनी चाहिए। इस पर बात क्यों नहीं की जा रही?

'आप डरो मत, निर्भीक बनो'

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'देश में डर का माहौल है। हमारी ये यात्रा नफरत को प्यार में बदलने निकली है। उन्होंने कहा, नफरत करना बहुत आसान है। बीजेपी और संघ ने देश में नफरत बढ़ाई है। राहुल ने कहा, भाजपा का काम है किसान को डराओ। मज़दूर को डराओ। युवाओं को डराओ। वो उसी डर को नफरत में बदल देते हैं। इसलिए मैं युवाओं से कहता हूं कि आप डरो मत। आप निडर होकर ऐसे तत्वों का सामना करो।'

मीडिया को नसीहत- हमारी नहीं, किसानों की बात करें

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 4 जनवरी को यूपी में दूसरा दिन है। यह यात्रा बुधवार शाम बड़ौत के छपरौली चुंगी पहुंची। यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा की। राहुल बोले, 'मैं जहां भी जाता हूं, कहता हूं मीडिया के मित्रों, लेकिन ये मित्रों का काम नहीं करते। हमारा छोड़ो, जनता की बात करो। मगर, ये नहीं करते। ये चीते दिखाते हैं। जब हम संसद में बोलने की कोशिश करते हैं तो वो माइक बंद कर देते हैं। कभी उसे भी दिखाएं।'


'वो मीडिया पर लगाम कस देते हैं'

मैं यात्रा में चल रहा हूं, मैं टीशर्ट में हूं, मेरे साथ किसान गरीब के बच्चे चलते हैं। वो फटी टीशर्ट में चलते हैं। मगर, मीडिया ये सवाल नहीं पूछता। राहुल कहते हैं, दरअसल मीडिया पर लगाम है। जैसे ही ये दौड़ने की कोशिश करते हैं। वो लगाम कस देते हैं। उन्होंने कहा, मुझे मीडिया वाले बताते हैं कि राहुल जी हम सच्चाई बोलना जानते हैं, लेकिन बोल नहीं पाते।'

Tags:    

Similar News