BJP Meet in Chitrakoot: धर्म नगरी चित्रकूट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ, यह दिग्गज हुए शामिल

BJP Meet in Chitrakoot: भगवान राम की तपो भूमि धर्मनगरी चित्रकूट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आरम्भ शुक्रवार को बिंदीराम होटल में हुआ। इस में बीजेपी के कई बड़े नेता मंत्री शामिल हो रहे है।

Update: 2022-07-29 08:31 GMT

BJP Meet in Chitrakoot (image social media)

BJP Meet in Chitrakoot: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आरम्भ शुक्रवार को बिंदीराम होटल में हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एमपी के प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, यूपी के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया। इसके साथ ही प्रशिक्षण वर्ग के सत्र की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्र व यूपी सरकार के कई मंत्री शामिल हुए है।


तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। कार्यक्रम स्थल बिंदीराम होटल में निर्धारित समय 11 बजे से पहले ही प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले पदाधिकारी व मंत्री पहुंच गए। पंजीकरण के लिए तीन काउंटर प्रांत वार लगाए गए थे, जिनमें सभी ने अपना पंजीकरण कराया और होटल के हॉल में पहुंचे।

भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व हेडगेवार के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्र्यापण कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सत्रों की शुरुआत करते हुए पदाधिकारियों ने निर्धारित बिषयों पर चर्चाएं की। पहले दिन भाजपा की कर्मपद्धति, वैचारिक अभिष्ठान, भाजपा का इतिहास और विकास, सरकार की उपलब्धियां आदि विषयों पर चिंतन-मंथन किया गया। 

तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में रोजाना पांच सत्र आयोजित होंगे। प्रत्येक सत्र में संबंधित बिषयों पर चर्चा के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक नियुक्त है। प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल, प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, नगर विकास मंत्री एके शर्मा आदि लोग शामिल हुए। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, मोर्चा व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल है।

सूची में जिनका नाम उन्हीं को मिला प्रवेश

प्रशिक्षण वर्ग में केवल उन लोगों को ही अंदर प्रवेश दिया गया है, जिनका नाम सूची में शामिल है। इनके अलावा व्यवस्थाओं में लगे स्थानीय पदाधिकारी प्रशिक्षण हॉल के बाहर तक ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। होटल में शुभारंभ के बाद अपेक्षित लोगों के अलावा सभी को बाहर कर दिया गया। होटल के बाहर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है। एसपी अतुल शर्मा, एएसपी शैलेन्द्र कुमार, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे। होटल के अंदर जाने वाले प्रत्येक सामग्री की गहन चेकिंग की गई।

Tags:    

Similar News