UP Politics: ममता दीदी के बाद अखिलेश यादव से मिले नीतीश कुमार, बोले- हमारा रिश्ता पुराना, मिलजुल कर साथ चलेंगे

UP Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'हमें पीएम नहीं बनना है। हम सिर्फ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि, 2024 का लोकसभा चुनाव हम सब साथ लड़ेंगे।

Update:2023-04-25 02:50 IST
नीतीश कुमार और अखिलेश यादव (Photo:आशुतोष त्रिपाठी)

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकजुटता आकार लेने लगी है। इसकी अगुवाई कर रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar)। नीतीश ने सोमवार (24 अप्रैल) को पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की, फिर उत्तर प्रदेश का रुख किया। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से भेंट की। नीतीश-अखिलेश ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया।

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, लखनऊ में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का स्वागत करता हूं। जिस तरह लोकतंत्र पर खतरा है, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, बीजेपी को हटाने के लिए हम आपके साथ हैं।'

नीतीश बोले- काम नहीं, केवल प्रचार हो रहा है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करें। ताकि, बीजेपी से पूरे देश को मुक्ति मिले। नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार करते हुए बोले, काम नहीं, केवल प्रचार हो रहा है। हम लोग एक साथ मिलकर आगे बढ़ें और अगले चुनाव में साथ-साथ लड़ेंगे। देशहित में यही अच्छा होगा।' नीतीश ने आगे कहा कि, हमारा रिश्ता पुराना है। हम मिलजुल कर साथ चलेंगे। देश के अन्य जगहों के हित में बातचीत की है। बाकी, पार्टियों से भी बात कर एकजुटता का प्रयास करेंगे।'

'ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करेंगे'

नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ये लोग शासन कर रहे हैं। कोई काम नहीं हो रहा। सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है। ऐसी स्थिति में अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बातचीत जारी है। उसी सिलसिले में हम लोग भी बैठकर बातचीत किए हैं। नीतीश ने कहा, जैसा उन्होंने कहा हमने तय किया है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करें और मिलकर काम करें। ताकि, ये देश आगे बढ़े और बीजेपी से देश को मुक्ति मिले।'

नीतीश- हम पुराने समाजवादी हैं

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'देश को बीजेपी से मुक्ति मिले इसलिए सभी पार्टियों को एकजुट होना होगा, आगे आना होगा। नीतीश कुमार ये भी बोले, ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को मिलाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे तो हमारा फायदा होगा। नीतीश ने खुद को पुराना समाजवादी बताया। उन्होंने कहा, यूपी से हमारा पुराना नाता रहा है।'

Tags:    

Similar News