अनुसूचित सम्मेलन में बोले शाह, सपा-बसपा ने किया दलितों का इस्तेमाल

Update:2016-06-04 17:45 IST

लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ में कहा कि सपा और बसपा ने हमेशा दलितों का इस्तेमाल किया है। यहां राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी में आयोजित अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे शाह ने कहा कि केवल बीजेपी ही दलितों की सच्ची हितैषी है।

-शाह ने सम्मेलन में कहा कि बीएसपी ने सत्ता में आने के बाद हमेशा दलितों का इस्तेमाल किया।

-सपा को जब भी सत्ता मिली, उसने हमेशा दलितों का दमन किया।

-सबसे ज्यादा दलित सांसद बीजेपी के पास हैं।

-मैंने असम जीत के बाद कहा था कि यूपी में हमारा मुकाबला सपा से हैं।

-आज यहां साबित हो गया कि बीएसपी के पास कुछ नहीं है।

-मोदी ने कहा था और 2 साल में साबित कर दिया कि यह सरकार दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की सरकार है।

-चुनाव आते ही सभी दल अंबेडकर का नाम रटने लगते हैं। लेकिन अंबेडकर को सम्मान बीजेपी ने दिया।

-अंबेडकर को भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं दिया। उन्हें बीजेपी की अटल सरकार ने भारत रत्न दिया।

-संसद में तैल चित्र से लेकर लंदन में उनका स्मारक भी मोदी ने ही बनवाया।

-मोदी की 125वीं जयंती पर उनका सिक्का मोदी ने ही शुरू किया।

-सपा, बसपा और कांग्रेस ने वोट के लिए अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल किया।

-यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। यहां दलित सुरक्षित नहीं हैं।

-मैं आपसे समर्थन मांगने आया हूं। अपील करने आया हूं।

-सभा में अमित शाह के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या और चुनाव प्रभारी ओम माथुर समेत दर्जनों नेता और सांसद मौजूद थे।

-सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि बीजेपी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती।

-मौर्या ने कहा कि हमारे नेता जब किसी कार्यकर्ता के घर जाते हैं, तो परेशान विपक्षी उसकी जाति की पड़ताल में जुट जाते हैं।

-ये वही लोग हैं, जिन्हें जनता ने पिछले चुनाव में जीरो दिया था।

-ये कार्यक्रम लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के अंबेडकर सभागार में संपन्न हुआ।

Tags:    

Similar News