दलित उत्पीड़न और क्राइम अगेंस्ट वीमेन के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी BJP

Update: 2016-03-31 17:23 GMT

लखनऊ: यूपी बीजेपी ने 2017 विधान सभा चुनावों से पहले सूबे की समाजवादी सरकार को घेरने की रणनीति बनानी शरू कर दी है। इसके तहत शुक्रवार को यूपी बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सूबे में दलितों पर उत्पीड़न, महिलाओं के प्रति बढ़ता अपराध, किसानों को फसल की कीमत और मुआवजा न मिलने, युवाओं के बढ़ती बेरोजगारी, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा होगी।

बैठक की अध्यक्षता यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी करेंगे। इस बैठक का उदघाटन प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर करेंगे, जबकि इसका समापन केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र करेंगे।

जिला कार्यसमितियों से भी हो रहा है विचार विमर्श

यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के फैसलों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराने और उनकी कार्ययोजना बनाने के लिये केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश कार्यसमिति, जिला कार्यसमिति और मंडल बैठक करके उन पर विस्तृत विचार विर्मश किया जा रहा है।

-केंद्र सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं प्रदेश कार्यसमिति को अवगत कराया जाएगा।

-पार्टी अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी।

-इसमें सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी जन प्रतिनिधि अपना अंशदान करेंगे।

-गुरुगोविंद सिंह और नानाजी देशमुख जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी।

-डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस पर भी पार्टी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Tags:    

Similar News