Aligarh News: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार आज, सीएम योगी समेत शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम उनके गृहक्षेत्र अतरौली के केएमबी इंटर कालेज में है।

Report :  Garima Singh
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-09-01 14:45 IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की त्रयोदशी संस्कार की झलकियां (फोटो-न्यूजट्रैक)

Aligarh News: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि आएंगे। यह कार्यक्रम कल्याण सिंह के गृहक्षेत्र अतरौली के केएमबी इंटर कालेज में है। वहीं, वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं।

बुधवार को होने वाले त्रयोदशी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आने का कार्यक्रम है।


इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री बलजीत सिंह औलख, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्य सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, राज्यसभा से सांसद ओम प्रकाश माथुर, अलीगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल, विहिप के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश, सेवा प्रमुख धनीराम, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सह संगठन मंत्री कर्मवीर के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशासन के मुताबिक, कुछ अति विशिष्ट व्यक्ति धनीपुर हवाई पट्टी पर विशेष विमान/ हेलीकॉप्टर से आएंगे। जबकि कुछ सड़क मार्ग से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे। इसके अलावा, अतरौली में भी हेलीपैड बनाया गया है, वहां पर कुछ वीवीआईपी हेलीकाप्टर से आएंगे।

क्षेत्र को पांच जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के त्रयोदशी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें 14 सेक्टर बनाए गए हैं। पहला जोन अतरौली को बनाया गया है, जिसमें 3 सेक्टर शामिल हैं। दूसरा जोन भी अतरौली में है, जिसमें दो सेक्टर शामिल हैं। तीसरा जोन भी अतरौली में है, जिसमें तीन सेक्टर हैं। चौथा जोन अतरौली सर्किट हाउस है, जिसमें तीन सेक्टर बनाए गए हैं। पांचवां जोन सर्किट हाउस से लेकर धनीपुर हवाई पट्टी तक बनाया गया है, इसे तीन सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक एडिशनल एसपी और प्रत्येक सेक्टर पर सीओ स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है। शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को सौंपी गई है। उनके साथ तीन क्षेत्राधिकारी, 10 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर और 197 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल व अन्य सिपाही शामिल रहेंगे।

हवाई पट्टी से आयोजन स्थल तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

हवाई पट्टी से लेकर आयोजन स्थल तक की सुरक्षा के लिए दो कंपनी पीएसी को रिजर्व में रखा गया है। दो कंपनी पीएसी को अलग से लगाया गया है। व्यवस्था में चार एडिशनल एसपी, छह क्षेत्राधिकारी, 20 इंस्पेक्टर, 60 सब इंस्पेक्टर सहित करीब 2000 पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया है। धनीपुर हवाई पट्टी से लेकर अतरौली में आयोजन स्थल केएमबी इंटर कालेज तक पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सड़क पर जहां-जहां कट हैं, वहां पर यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस को अलग से निर्देश दिए गए हैं। आयोजन स्थल पर वीवीआईपी जोन की कमान एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव संभालेंगे। जबकि मैनपुरी से आए एडिशनल एसपी मधुबन कुमार को विशेष दायित्व दिया गया है।


गौरतलब है कि अलीगढ़ में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है। पूर्व सीएम के जन्मस्थली व कर्मस्थली अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज में 80 हजार लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। 1400 से ज्यादा हलवाई व कारीगर प्रसाद तैयार कर रहे हैं। जिसमें राजस्थानी लड्डू से लेकर अन्य व्यंजन शामिल हैं। कॉलेज परिसर लड्डूओं व रायते के लिए बूंदी छानी जा रही हैं। इसके साथ ही बेढ़ई खस्ता भी बननी शुरू हो गई हैं। तेरहवीं एक सितंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होकर रात्रि आठ बजे तक चलेगी। भोजन स्टील के बर्तनों पर होगा। तेरहवीं में भोजन तैयार करने के लिए आगरा, मथुरा, दिल्ली तक से कारीगर बुलाए गए हैं।

यह है त्रियोदशी का मैन्यू

पूड़ी सादा व मिस्सी, बेढ़ई खस्ता, आलू लटपटे, काशीफल खट्टा और मीठा, चना मसाला, मटर पुलाव, रायता बूंदी व राजस्थानी मोटी बूंदी लड्डू।

यह है वीवीआईपी का मैन्यू

पूड़ी सादा व मिस्सी, बेढ़ई खस्ता, आलू लटपटे, काशीफल खट्टा व मीठा, मटर पनीर, चना मसाला, मटर पुलाव, रायता बूंदी, रायता मीठा, लड्डू मोटी बूंदी राजस्थानी, गुलाब जामुन।

Tags:    

Similar News