Firozabad News: मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर धरना दे रहे नेता, सिटी मजिस्ट्रेट से जमकर हुई हाॅट-टाॅक

Firozabad : गुरूवार को गांधी पार्क के बाहर सभी लोगों ने एकजुट होकर मेडिकल काॅलेज की प्राचार्या को हटाने की मांग की के लिए धरना प्रदर्शन किया।;

Report :  Brajesh Rathore
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-09-30 22:48 IST

सामाजिक संगठनों ने मेडकल काॅलेज की अव्यस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन

Firozabad News: मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संगठनों के द्वारा गुरूवार को गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। सभी लोगों ने एकजुट होकर मेडिकल काॅलेज की प्राचार्या को हटाने की मांग की। सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने धरने में पहुंचकर समर्थन किया। वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मजदूर संघ के नेता से कहा कि धरना समाप्त नहीं किया तो ठीक कर दूंगा। बस उनकी इसी बात के बाद धरना दे रहे लोग बिगड़ गए और सपा एमएलसी सहित मजदूर नेताओं की सिटी मजिस्ट्रेट से जमकर हॉट टॉक हुई।

गुरूवार शाम को मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर चाणक्य फाउंडेशन, चूड़ी जुड़ाई मजदूर संघ, सामाजिक परिवर्तन दल, नवयुवक बाल्मीकि संघ, द्रविण महासभा, सवर्ण संगठन, भारतीय किसान यूनियन संगठन के प्रतिनिधि के द्वारा गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

डा. संगीता अनेजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी 


इस दौरान सामाजिक संगठनों के लोगों ने मेडीकल काॅलेज की प्राचार्या डा. संगीता अनेजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हटाने की मांग की। साथ ही कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करते हुए सीएमओं और सीएमएस को हटा दिया गया। लेकिन मेडीकल काॅलेज प्राचार्या को ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए थी।

मजदूर नेता रामदास मानव ने कहा कि मेडीकल काॅलेज प्राचार्या संगीता अनेजा द्वारा मरीजो के इलाज में बेहद लापरवाही की जा रही है। गरीब मरीज इलाज से बंचित हो रहे है। जिस कराण जिले में मौंतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि अब घोटाले बाजी से जिला तंग आ चुका है और आमरण अनशन ही एक मात्र रास्ता बचा था।


इसलिए सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर धरना दिया गया है। जो अनवरत जारी रहेगा। प्रवीण अमौरिया, विनय बाल्मीकि, शिराज अली, उदयवीर सिंह ने कहा जिले की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही के कारण मौतों का आंकड़ा बहुत आगे बढ़ गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी गहरी नींद में सो रहा है।

वहीं धरना स्थल पर पहुंचे सपा एमएलसी ने सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर काम करें तो शहर में डेंगू के मरीज कम हो सकते है। जिसके लिए दोनों विभागों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है। इस दौरान जगमोहन यादव, गुडडू यादव आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News