चेकिंग के दौरान दरोगा ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

दरोगा का चेकिंग के दौरान बाइक चालक व्यापारी से मारपीट कर अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-07-04 17:33 IST

चेकिंग के दौरान बाइक सवार से अभद्रता करता दरोगा (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Bulandshahr Crime News: खानपुर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा का चेकिंग के दौरान बाइक चालक व्यापारी से मारपीट कर अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर सक्रिय है। इसी को लेकर शनिवार को खानपुर थाना क्षेत्र में एक दरोगा वाहन चेकिंग कर रहे थे, मोटर वाहन अधिनियम व कोविड 19 नियमों का उलंघन देख दरोगा ने बाइक रोकी तो बाइक सवार युवक व दरोगा के बीच कहासुनी हो गयी। दरोगा ने बाइक सवार व्यापारी युवक को धक्का दे अभद्रता करते हुए धमकी दे डाली। यह पूरा वाक्य किसी ने कैमरे में कैद कर वीडियो को वयरॉल कर दिया।

वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम तुषार और दरोगा का नाम रविंद्र बताया जा रहा है। दरोगा खानपुर थाने में तैनात है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है।

Tags:    

Similar News