Bulandshahr: सिरफिरे का फिल्मी अंदाज में खूनी ताण्डव, दम्पति सहित 3 को उतारा मौत के घाट, 4 घायल
Bulandshahr News : धारदार हथियार से अचानक हुए हमले में 4 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।
Bulandshahr news: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माजरा परवान में एक सिरफिरे अधेड़ ने जमकर खूनी खेल खेला , खेत पर गये सिरफिरे ने अचानक धारदार फावड़े से राह चलते ग्रामीणों पर घातक हमला कर लहूलुहान करना शुरू दिया और पति-पत्नी सहित 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा दिया, जब कि 4 ग्रामीणों को घायल कर दिया, घायलों में से 2 को हायर मैडिकल सेंटर के लिये रैफर किया गया है, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सिरफिरे हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और खून से सने आला कत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया है।
सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे जनपद बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माजरा परवाना में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 40 साल के सिरफिरे ग्रामीण ने गांव में जमकर खूनी ताण्डव मचाया। आरोप है कि गांव के ही राम सिंह का पुत्र बल्लू उर्फ बलबीर हाथ में फावड़ा ले घर से खेत पर गया था कि अचानक उसके सिर पर खून सवार हो गया फिर खेत पर और रास्ते में जो भी मिलता गया उसी पर फावड़े से प्रहार करता चला गया था, फावड़े से किसी के सिर पर तो किसी के चेहरे पर, किसी के सीने पर तो किसी की कमर पर बिल्कुल फिल्मी साइको किलर की भांति जो भी रास्ते में मिला उस पर फावड़े से हमला करता रहा।
एक-एक कर सिरफिरे कातिल ने फिल्मी अंदाज में गांव की ही नत्थी सिंह, विमला व विमल के पति प्रेमपाल सहित सात लोगों को अपना शिकार बना डाला, गंभीर रूप से घायल हुए नत्थी सिंह व विमला की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि प्रेमपाल पुत्र खेमचंद की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। खानपुर कोतवाली पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में जुटी है।
सिरफिरे किलर का ये हुए शिकार
खानपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुखराम पुत्र हरीश चंद्र निवासी मात्रा परवाना ने गांव के ही बल्लू और बलवीर पुत्र राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बल्लू ने फावड़े से गांव के ही नत्थी सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, विमला पत्नी प्रेमपाल, प्रेमपाल पुत्र खेमचंद को मौत के घाट उतार दिया। जबकि नवरंग सिंह पुत्र रामदास, रवि पुत्र नंदराम, तेजपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम माजरा परवाना व गांव से होकर गुजर रहे पुष्पेंद्र सिंह पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम खरकाली को फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में और तीन घायलों को मेरठ रेफर किया गया। मेरठ में एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
खूनी तांडव से गांव में हड़कंप
ग्रामीणों ने बताया कि सिरफिरे युवक के खूनी खेल से गांव में हड़कंप मच गया। चारों तरफ दहशत थी। हमलावर युवक के शिकार लोग लहूलुहान जहां-तहां पड़े थे। घायलों को देख गांव के लोग इस खूनी की तलाश में दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख वह खेतों में जा छुपा। हाथों में लाठी डंडे ले ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ा और उसे थाने ले गई।
कैसे सुलझेगी ये अनसुलझी पहेली
खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माजरा परवाना में आज सुबह हुए खूनी तांडव को अंजाम देने वाले सिरफिरे किलर बल्लू उर्फ बलबीर ने क्यो वारदात को अंजाम दिया?, राह चलते लोगों पर उसने क्यो हमला किया?, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.। हालांकि बल्लू की उम्र 40 साल है, गांव में खेती बाड़ी करता है, भरा पूरा परिवार है, लेकिन अचानक वो खूनी क्यो बन गया?, ये अभी तक अनसुलझी पहेली है। हालांकि पुलिस वारदात के पीछे का कारणों का पता लगाने में जुटी है।
सिरफिरे किलर का पब्लिक एनकाउंटर करने को थाना घेरा
सिरफिरे किलर की गिरफ्तारी के बाद गांव के सैकड़ों लोगों ने खानपुर थाने का घेराव किया। थाने पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी हत्यारे को पब्लिक को देने व उसका एनकाउंटर करने की बात कह रहे थे। हालांकि मौके पर पहुंचे एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी,सीओ स्याना अलका सिंह ने गुस्साए ग्रामीणों को कानून हाथ में न लेने और आरोपी को जेल भेज शीघ्रता से विधिक कार्यवाही कराने का आश्वासन दे शांत किया।
सिरफिरा साइको किलर गिरफ्तार
डीआईजी बने बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर एसपी सिटी, सीओ स्याना, औरंगाबाद खानपुर सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, आरोपी युवक बल्लू उर्फ बलवीर पुत्र रामसिंह निवासी माजरा परवाना थाना खानपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार फकर लिया, आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। सिरफिरा कातिल मानसिक रूप से विक्षिप्त है, अभी तक हत्यारोपी की किसी से कोई रंजिश प्रकाश में नहीं आई है। हमलावर ने 7 ग्रामीणों पर हमला किया। जिनमें से अभी तक दो की मौत की खबर है। हालांकि 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जबकि तीन घायल ग्रामीण खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं ।
फिल्मी अंदाज में हुए खूनी तांडव से गांव में हड़कंप
ग्रामीणों ने बताया कि सिरफिरे युवक के खूनी खेल से गांव में हड़कंप मच गया। चारों तरफ दहशत थी, सिरफिरे किलर के शिकार लोग लहूलुहान थे, घायलों को देख गांव के लोग सिरफिरे खूनी को तलाशने के लिए दौड़े, तो सिरफिरा कातिल खेतों में जा छुपा, हाथों में लाठी डंडे ले ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई।