Kanpur News: 80 वर्षीय महिला के घर में 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Crime News: न्यू सिविल लाइंस गुरुदेव पैलेस में चोरों ने एक 80 वर्षीय महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। चोर दरवाजा फांदकर घर में घुसे और 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।;
Robbery Case Rawatpur Police Station Area Kanpur Nagar ( Pic- Social- Media)
Kanpur News: कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी कॉलोनी, 75 न्यू सिविल लाइंस गुरुदेव पैलेस में चोरों ने एक 80 वर्षीय महिला लक्ष्मी श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। चोर दरवाजा फांदकर घर में घुसे और 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय लक्ष्मी श्रीवास्तव अपनी बहन के बेटे आदर्श श्रीवास्तव के घर आईआईटी कैंपस में परिवार के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गई थीं। घर में कोई मौजूद न होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
वह जब अपने घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि अलमारी और ताले तोड़े गए थे और कीमती सामान गायब था। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आस-पास के क्षेत्र में पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे हैं जिसमें तीन संदिग्ध व्यक्तियों नजर आए हैं।
वही महिला के बहन के बेटे आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि मौसी लक्ष्मी श्रीवास्तव के पति गुरु नारायण श्रीवास्तव का निधन 2022 में हो गया था। वे एसबीआई बैंक में कार्यरत थे और उनकी पेंशन से ही घर का खर्च चलता था। लक्ष्मी का एक बेटा अनुराग श्रीवास्तव भी था, जो 2008 में निधन हो चुका था। इस समय लक्ष्मी श्रीवास्तव अकेली घर में रहती थीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है।
रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस का कहना है कि चोरी में शामिल लोगों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।