Kanpur News:"फ्री के पैसे का चक्कर, जेब हुई खाली! जानिए कैसे हुई 80 हजार की ठगी"

Kanpur News: ठगों ने बड़े मुनाफे का लालच देकर तीन बार में 80 हजार रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए। जब नितिन ने वापस पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।;

Update:2025-03-16 11:00 IST

Kanpur News

Kanpur News: "छोटा निवेश, बड़ा मुनाफा!" – इस आकर्षक वादे के साथ साइबर ठगों ने नितिन चतुर्वेदी नामक युवक को ठगी का शिकार बना लिया। नितिन, जो एक निजी कंपनी में काम करते थे, को पहले ऑनलाइन टास्क पूरे करने के नाम पर कुछ पैसे दिए गए। धीरे-धीरे इन ठगों ने उनकी मेहनत से 80 हजार रुपये निकाल लिए। जब ठगों ने एक लाख रुपये और मांगे, तो नितिन को शक हुआ और उन्होंने ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस से मदद लेने का फैसला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला पनकी थाना क्षेत्र का है। नितिन को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें ऐप की रेटिंग देकर पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था। पहले कुछ टास्क पूरे करने के बाद ठगों ने उन्हें 3,000 रुपये भेजे। इतने आसान पैसे देखकर नितिन का भरोसा बढ़ा और उन्होंने ठगों के कहने पर डेल्टा.क्वाइनपीटोटो.काम नामक वेबसाइट पर रजिस्टर कर लिया। इसके बाद ठगों ने बड़े मुनाफे का लालच देकर तीन बार में 80 हजार रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए। जब नितिन ने वापस पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। 

इस बाद भी ठगों ने नितिन से एक लाख रुपये और मांगे और दावा किया कि पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। यह सुनकर नितिन को शक हुआ और उन्हें एहसास हुआ कि वह एक बड़े जाल में फंस चुके हैं। वह तुरंत पनकी थाने पहुंचे और अपनी पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज की और मामले की जांच शुरू की। नितिन की सूझबूझ और समय पर की गई कार्रवाई से ठगों की मंशा नाकाम हो गई और उन्हें पकड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News