Kanpur News: कानपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
Kanpur News: पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के खातों में कुल 5 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इस मामले में पुलिस अभी भी 15 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।;
Kanpur News (Image From Social Media)
Kanpur News: क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। यह गिरोह विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के खातों में कुल 5 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। इस मामले में पुलिस अभी भी 15 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
फर्जी वेबसाइटों के जरिए देते थे नौकरी का झांसा
डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे ‘एलीट ग्लोबल करियर्स’ (Elite Global Careers) और ‘ओवरसीज कंसल्टेंसी’ (Overseas Consultancy) नामक फर्जी वेबसाइटों के जरिए लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देते थे। वे (लिंक उपलब्ध नहीं है) से डेटा प्राप्त कर इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क साधते और उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू के बहाने पैसे मांगते थे।
फर्जी कॉल से बढ़ाते थे विश्वसनीयता
इस धोखाधड़ी को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए आरोपी Zoiper5 VOIP कॉल सॉफ्टवेयर का उपयोग करते थे, जिससे वे विदेशी कंपनियों के आधिकारिक नंबरों से कॉल करते थे। गिरोह ने एक साल पहले (लिंक उपलब्ध नहीं है) का सब्सक्रिप्शन 2,47,000 रुपये में लिया था, जिससे वे संभावित शिकार तलाशते थे।
गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इनके अन्य 15 फरार साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
पीड़ित की शिकायत से हुआ खुलासा
बताते चलें कि पीड़ित विकास शर्मा ने 29 मार्च 2025 को साइबर क्राइम थाना, कानपुर नगर की सरकारी ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि ‘एलीट ग्लोबल करियर्स’ (Elite Global Careers) नामक कंपनी ने उन्हें दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 28,600 रुपये ठग लिए थे।