Bulandshahr: देश को गालियां देने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने युवक की जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2023-02-10 12:17 IST

Bulandshahr News (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में बजरंगदल कार्यकर्ताओ ने देश को गाली देने का आरोप लगा सिराज मेवाती को पकड़ जमकर पिटाई की। सिराज मेवाती को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि गुलावठी थाना पुलिस ने आरोपी युवक का सरकारी अस्पताल में मैडिकल परीक्षण भी कराया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे है। हालांकि बजरंगदल के विभाग संयोजक ने मामले की तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।

जानिए क्या है वायरल वीडियो में

जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक वर्दीधारी की मौजूदगी में बजरंग दल कार्यकर्ता इस युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में खाकी वर्दीधारी व्यक्ति ने पीट रहे युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों को नही रोक पाया, वायरल वीडियो गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास स्थित एक फल विक्रेता की दुकान के बाहर का है।

देश को गाली देने पर भड़के बजरंगी!

वायरल वीडियो गुरुवार का है मामले को लेकर बजरंग दल के विभाग संयोजक आदेश चौहान ने गुलावठी थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बजरंगदल नेता आदेश चौहान ने आरोप लगाया है कि पहले उसे फोन पर गालियां दे अभद्रता की गई। यही नहीं सिराज मेवाती बजरंगदल नेता के थाने के पीछे स्थित घर के बाहर पहुंचा और उसे गालियां देते हुए गोली मारने की बात कहने लगा, आरोप है कि सिराज मेवाती ने बजरंग दल नेता और देश को गालियां दी, देश को गालियां देने पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया, देश को गालियां देने के बाद भाग रहे युवक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर पकड़ धुनाई कर दी। बजरंग दल के विभाग संयोजक आदेश चौहान ने दी तहरीर में कहा है कि आरोपी युवक ने पुलिस वालों के सामने हिंदुस्तान को गालियां दी ।

देश को गाली, नही करेंगे बर्दाश्त

हिंदूवादी संगठन के नेताओं का दावा है कि देश को गाली देने वालो से सख्ती से निपटेंगे, सनातन हिंदू धर्म वाले देश को यदि कोई गाली देगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, गाली देने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

मामले की जांच कर कार्रवाई का दावा

देश को गालियां देने के आरोपी सिराज मेवाती निवासी मिट्ठेपुर का पुलिस ने गुलावठी के सीएससी पर मेडिकल परीक्षण भी कराया है।

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया

कि क्षेत्राधिकारी से वायरल वीडियो और आरोपों की जांच कर मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News