Bulandshahr News: बुलंदशहर में हुआ रिश्तों का कत्ल,जमीन के लिए बाप को फावड़े से काट डाला, हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार

Bulandshahr News: एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि जमीन के लिए छोटे बेटे अमित ने ही पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया है।

Report :  Sandeep Tayal
Update:2024-12-26 15:55 IST

Bulandshahr News ( Pic- Newstrack) 

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना पुलिस और SOG की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 4 दिन पूर्व हुए सोमवीर हत्याकांड का खुलासा किया है, एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि जमीन के लिए छोटे बेटे अमित ने ही पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया है।

ट्यूबबेल पर सोते पिता को उतार दिया था मौत के घाट

बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि 22.12.2024 को थाना अहमदगढ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशरुपुर के जंगल में टयूबवैल पर वृद्ध किसान सोमवीर का लहूलुहान शव मिला था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अनिल कुमार ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्धथाना अहमदगढ पर मुअसं-325/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

खुलासे को 3 टीमें की थी गठित

हत्याकांड के खुलासे को एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा स्वाट टीम, देहात व थाना अहमदगढ पुलिस को लगाया गया था। हत्याकांड की जैसे ही छानबीन शुरू की गई तो मृतक के बेटे अमित कुमार उर्फ रवि का नाम प्रकाश में आया।

जमीन बेचना चाहता था पिता, कर दिया मर्डर

अमित को जैसे ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो अमित ने पिता की हत्याकि वारदात का खुलासा कर दिया, एसपी देहात ने हत्यारोपी से पूछताछ की बाद बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदि थे और पिछले 8 महीने से टयूबवैल पर ही रह रहे थे तथा घर में लडाई झगडा करते रहते थे। उसके पिता जमीन बेचने की फिराक में थे, अपने पिता से जमीन बेचने को मना किया तो उन्होने उसे काफी गालिया दी। इसी बात को लेकर 21.12.2024 की रात्रि में टयूबवैल में रखे फावडे से अपने पिता की हत्या कर दी और फिर घर जाकर सो गया था, पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद किया है।

पुलिस के साथ घूमता रहा हत्यारोपी

एसपी देहात ने बताया कि हत्यारोपी अमित पुलिस के साथ मिलकर हत्यारोपी की तलाश करता रहा, लेकिन किसी को भनक नहीं लगने दी कि वो खुद हत्यारा है, हत्यारोपी 2 दिन पुलिस के साथ रहा था, लेकिन पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच ही गए,

Tags:    

Similar News