Mahoba: दो मंजिला सरकारी आवास में चढ़ा सांड़ जमकर मचाया उत्पात, 3 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू

Mahoba: तहसील में बनी सरकारी दो मंजिला आवासीय बिल्डिंग की छत पर चढ़कर सांड ने जमकर उत्पात मचाया है। लोगों ने 3 घंटे के बाद सांड को रेस्क्यू किया।

Report :  Imran Khan
Update:2022-10-05 16:01 IST

सरकारी आवास पर चढ़ा सांड। 

Mahoba: बुंदेलखंड के महोबा में गोवंश सड़कों पर दिख जाना आम बात है। मगर अब गोवंश दो मंजिला बिल्डिंग में भी नजर आने लगे हैं। तहसील में बनी सरकारी दो मंजिला आवासीय बिल्डिंग की छत पर चढ़कर सांड ने जमकर उत्पात मचाया है। अन्ना घूम रहे गोवंश के रखरखाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) तमाम प्रयास कर रही है और करोड़ों रुपए खर्च कर गौशालाओं को भी संचालित किया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर अभी भी गौवंश बेसहारा घूम रहे है।

सरकारी बिल्डिंग में भी चढ़कर गौवंश मचा रहे उत्पात

मगर अब तो हद हो गई सरकारी बिल्डिंग में भी चढ़कर गौवंश उत्पात मचा रहे है। चरखारी तहसील के परिसर में बने सरकारी आवास की दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक एक गौवंश (सांड) चढ़ गया। गोवंश (सांड) को दो मंजिला बिल्डिंग में देख सभी हैरत में पड़ गए। बिल्डिंग के ऊपर चढ़े सांड ने जमकर उत्पात मचाया है तो वहीं सांड की जान बचाने को लेकर लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।


कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को छत से उतारा

बताया जाता है कि तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में गौवंश के चढ़ जाने की सूचना सीओ के चालक भानुप्रताप द्वारा पुलिस सहित पालिका, तहसील और पशु विभाग के कर्मियों को दी गई । वहीं, सुचना मिलते ही गौ पशु मित्र संतोष बजरंगी भी अपने साथियों के साथ पहुंच गए। गौवंश को छत से नीचे उतारने के लिए रस्सियों का सहारा लेकर बड़ी मुश्किल से उतारा जा सका। गौवंश ने इस दौरान सभी को जमकर छकाया।


आवास की दूसरी मंजिल पर चढ़े गोवंश के साथ कोई हादसा न हो इसको लेकर सभी ने सावधानी बरतें हुए उसे नीचे उतार लिया है। सभी ने रेस्कयू अभियान चलाकर घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा कर गौवंश को नीचे उतारकर गौशाला में पहुंचाया है।

Tags:    

Similar News