Lucknow News: ई-रिक्शा पर सवारी बिठाकर धक्का मुक्की करके टप्पेबाजी करने वाली 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को कृष्णानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस टीम ने सोमवार को क्षेत्र के हुई 2 टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 3 महिलाओं और 2 पुरुषों समेत कुछ 5 लोगों को गिरफ्तार किया।;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के अलग अलग हिस्सों में राह चलते लोगों के साथ साथ सवारी गाड़ियों में सवारियों से टप्पेबाजी करने के अनेकों मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस टीम ने सोमवार को क्षेत्र के हुई 2 टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 3 महिलाओं और 2 पुरुषों समेत कुछ 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण का एक गिरोह है, जो ई रिक्शे पर बैठी सवारियों से प्लानिंग करके उनसे टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बीते 17 व 23 फरवरी को टप्पेबाजी को लेकर मिली थी शिकायत, 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 फरवरी व 23 फरवरी को लिखित तहरीर देते हुए बताया गया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा वादिया के साथ धोखाधड़ी व टप्पेबाजी करके ज्वैलरी चोरी कर ली गई। मामले में लिखित शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 4 टीमों का गठन किया गया था। इन्हीं मुकदमों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन व ग्राउण्ड सूचना की सहायता से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पप्पू सोलंकी, किशन कुमार नाम के 2 पुरुषों के साथ ज्योति, लविंगा और राधा नाम की 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया।
गैंग की लीडर राधा ने कबूली टप्पेबाजी की वारदात
अभियुक्ता राधा ने पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में इलाके में हुई टप्पेबाजी की घटना को कबूलते हुए बताया कि बीते 17 व 23 फरवरी को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एलडीए मोड व कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के आगे पानी की टंकी के पास दो महिलाओं के साथ ई रिक्शा की सीट पर बैठने को लेकर धक्का मुक्की कर ध्यान भंग कर ज्वैलरी की चोरी कर भाग गये थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी लोग टप्पेबाजी करने के मामले में अभ्यस्त अपराधी हैं। गिरफ्तारी के दौरान सभी अभियुक्तों के कब्जे से एक सोने की चेन, एक कटर, एक ई-रिक्शा सहित 15990 रुपये बरामद हुए हैं।
पूरे शहर में घुमाते थे ई रिक्शा, बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को करते थे टारगेट
पुलिस टीम ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने में उपयोग होने वाले तरीके के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभी अभ्यस्त चोरों का गिरोह है, जो ई-रिक्शे से पूरे शहर में घुमते हैं। इस दौरान ज्वैलरी पहने हुए जो बुजुर्ग महिला और पुरुष सवारी का इन्तजार करते हुए दिखाई देते हैं, उनको ई-रिक्शे में बैठाकर सीट को लेकर धक्का मुक्की करने लगते हैं। उनकी इस हरकत से सवारी का ध्यान भंग हो जाता है, जिसके बाद मौका देखकर उसके पहने गहने आदि चुरा लेते हैं और सवारी को उसके बताए स्थान पर छोड़ देते हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों द्वारा इस प्रकार की घटनाएं बिना नम्बर प्लेट की चोरी के ई-रिक्शे से की जाती है।