UP News: गिद्धों को लाशें दिखीं, सनातन की सुंदरता नहीं.., CM योगी ने महाकुंभ पर टिप्पणी पर दिया करारा जवाब

UP News: सीएम योगी ने जुबानी वार करते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर खड़े करने वाले सवाल समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं।;

Written By :  Shishumanjali kharwar
Update:2025-02-24 17:00 IST

yogi adityanath in vidhansabha

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सदन में महाकुंभ पर टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ के मुद्दे पर कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन धर्म की सुंदरता बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है।

उन्होंने विपक्ष पर सख्त लहजे में हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ की धरती पर जिसने जो तलाशा। वहां उसे वह ही मिला। गिद्धों को केवल वहां लाष मिली। सुअरों को महाकुंभ में गंदगी मिली। वहीं संवेदनशील लोगों को वहां रिश्तों  की खूबसूरत तस्वीरें मिलीं। आस्था में विश्वास रखने वालों को वहां पुण्य मिला। गरीबों को महाकुंभ में रोजगार मिला। अमीरों को वहां पर धंधा मिला। वहीं श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को महाकुंभ मेले में जातिरहित व्यवस्था मिली। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी में एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया।

सीएम योगी ने जुबानी वार करते हुए कहा कि महाकुंभ को लेकर खड़े करने वाले सवाल समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्षाते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा मैंने खुद वहां जाकर लिया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में हुए कुंभ में एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था। क्योंकि उस समय के मुख्यमंत्री के पास वहां जाने के लिए भी समय नहीं था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष हमेषा संविधान की बात करता है। लोकतंत्र की बात करते हैं। यहां तक की महापुरूषों के सम्मान की बात करते हैं। लेकिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के लोगों ने जिस तरह का आचरण किया। वह उनके संविधान के बारे में सोच को बताता है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेष को सनातन के आयोजनों से नई पहचान मिली है। यूपी को लेकर लोगों की धारणा में परिवर्तन आया है। राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। 

Tags:    

Similar News