Lucknow News: नवरात्रि और ईद पर खुलेंगे नगर निगम कार्यालय: घोड़ा-बग्घी और ई-रिक्शा से अपील, बकायादारों पर हो सकती है कार्रवाई

नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि नवरात्रि और ईद के अवकाश के बावजूद नगर निगम के जोन-6 सहित सभी जोनल कार्यालय सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।;

Update:2025-03-30 21:04 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में हाउस टैक्स जमा करने को लेकर नगर निगम लखनऊ के जोन-6 में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में यह अनोखी पहल की गई है। जिसमें घोड़ा-बग्घी, ई-रिक्शा और स्वच्छता वाहनों के माध्यम से 22 वार्डों में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया और 31 मार्च 2025 तक अपना गृहकर जमा करने की अपील की। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया कि इस तिथि के बाद बकायादारों पर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगाया जाएगा।

नवरात्रि और ईद पर भी खुले रहेंगे नगर निगम कार्यालय

वहीं लखनऊ नगर निगम ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि नवरात्रि और ईद के अवकाश के बावजूद नगर निगम के जोन-6 सहित सभी जोनल कार्यालय सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। इससे नागरिकों को समय पर टैक्स जमा करने में कोई असुविधा न हो। वहीं जोनल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च तक हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। तो वहीं केवल 12 प्रतिशत ब्याज जोड़ा जाएगा, बल्कि आवश्यक कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे।

नगर निगम की अपील

इसको लेकर नगर निगम लखनऊ ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे अपने बकाया हाउस टैक्स का समय पर भुगतान करें ताकि किसी भी तरह की आर्थिक दंड या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। यह भी कहा गया कि टैक्स भुगतान से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। तो वहीं कई आम लोगों ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से लोग समय पर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।

Tags:    

Similar News