Lucknow News: राजधानी में संपन्न हुआ बॉडी बिल्डर्स का महाकुंभ, ओवरऑल चैंपियन को मिली 350 सीसी बुलेट
Lucknow News:प्रतियोगिताओं के बाद एक अंतिम प्रतियोगिता सभी चैंपियंस के बीच में हुई। जिसमें ओवरऑल रहे चैंपियन चित्रेश मतेसन (कल्चर और रेवेन्यू बोर्ड) ने एक लाख रुपए कैश और 350 सीसी बुलेट प्राप्त की और मध्य प्रदेश से अल्ताफ खां रनर अप रहे।;
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
Lucknow News: इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन ने रविवार को बॉडी बिल्डर्स का महाकुंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कराया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 50 किग्रा लेकर से 100 किग्रा तक के देश के विभिन्न राज्यों से आए बॉडीबिल्डर्स में भाग लिया। इसके साथ ही इसमें महिला बॉडीबिल्डर्स ने भी अलग-अलग कैटेगरी में भाग लिया।
(Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे मुख्य अतिथि
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'युवाओं का स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। इन लोगों ने दिन-रात मेहनत करके बॉडी बिल्डिंग को एक नयी पहचान दी है।' साथ ही उन्होंने बताया कि 'प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा गांवों में ओपन जिम बनाया जा रहा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से देश के युवाओं में बदलाव हो रहा है।'
(Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि 'मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि यह प्रोग्राम लखनऊ में हो रहा है। इन प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की है। बिना पानी पिये तीन-चार दिन बिताते हैं। ये इनकी तपस्या और मेहनत ही है, जिसका नतीजा आज देखने को मिला।' साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं व हमारी पार्टी यूपी में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमने इसके लिए बहुत काम किया है।'
(Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
अलग अलग कटेगिरी में इस प्रकार रहे विजेता
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (100 किग्रा ) कैटेगरी में दिल्ली के केशव देडा विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान झारखंड के प्रशांत कुमार सिंह और तीसरा स्थान विदर्व के विजय दिलप्राव बॉयर को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
(Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (100 किग्रा प्लस) कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अल्ताफ खा विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान महाराष्ट्र के निलेश नागनाथ दगदी और तीसरा स्थान तमिल नायडू के दिनेश को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
(Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)
वूमेंस मॉडल फिजिक (155 सेंटीमीटर अपटू) कैटेगरी में त्रिपुरा से रीता नाग विजेता रही। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर पंजाब की सिबानी दास और तीसरा स्थान महाराष्ट्र की शीतल संतोष वाडेकर ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
ओवरऑल चैंपियन चित्रेश को पुरस्कार में मिली 350 सीसी बुलेट
इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद एक अंतिम प्रतियोगिता सभी चैंपियंस के बीच में हुई। जिसमें ओवरऑल रहे चैंपियन चित्रेश मतेसन (कल्चर और रेवेन्यू बोर्ड) ने एक लाख रुपए कैश और 350 सीसी बुलेट प्राप्त की और मध्य प्रदेश से अल्ताफ खां रनर अप रहे।
- इंडियन बॉडी बिल्डर्स के ओवरऑल विजेता चित्रेश मतेसन को 1 लाख रुपए कैश और 350 सीसी की बुलेट प्राप्त हुई और अल्ताफ खां रनर अप बने
- वूमेंस मॉडल फिजिक (155 सेमी . तक) की कैटेगरी में त्रिपुरा की रीता नाग व (155 सेमी . प्लस) की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही।