Lucknow News: यूपी STF के हाथों मारा गया माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया, 2.5 लाख रुपए का इनाम था घोषित
Lucknow News: एसटीएफ व झारखंड पुलिस की शूटर अनुज के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान करीब 20 राउंड गोलियां चली, जिसमें 2.5 लाख रुपए का इनामी शूटर मारा गया।;
Lucknow News: यूपी के नामी माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार देर रात झारखंड के जमशेदपुर में यूपी STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराया। आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ यूपी पुलिस और यूपी STF की टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के बीच यूपी STF को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ व झारखंड पुलिस की शूटर अनुज के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान करीब 20 राउंड गोलियां चली, जिसमें 2.5 लाख रुपए का इनामी शूटर मारा गया।
लंबे समय से फरार चल रहा था शूटर अनुज कनौजिया
आपको बता दें कि देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान मारा गया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया लंबे समय से फरार चल रहा था। यूपी STF की ओर से शूटर अनुज पर पहले 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था बाद में यही इनाम की राशि बढ़ाकर 2.5 लाख कर दी गई। यूपी STF की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शूटर अनुज के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे थे। वह माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर माना जाता था।
आजमगढ़ में शूटर अनुज कनौजिया के घर पर चल चुका है बुलडोजर
बताया जाता है कि शूटर अनुज कनौजिया करीब 5 साल से पुलिस को चखमा देकर घूम रहा था। इसी के चलते अनुज पर इनाम राशि बढ़ाई गई थी। पुलिस टीमें सभी संदिग्ध इलाकों में उसकी तलाश कर रही थीं। पुलिस की ओर से उस पर प्रेशर बनाने के लिए बीते समय में यूपी के आजमगढ़ में स्थित शूटर अनुज कनौजिया के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा शूटर अनुज के परिजनों को भी जेल भेजा गया था। इसके साथ ही अन्य बड़ी कार्रवाई के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। लंबे समय से हो रही तलाश के बाद अब शनिवार को यूपी STF और झारखंड की पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर शातिर अपराधी शूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया।