Lucknow News: नवरात्रि में मंदिर के पास मीट की दुकान खोलना पड़ा भारी: महापौर का एक्शन, आदेश उल्लंघन पर कार्रवाई, सामान जब्त दुकान सील

सुषमा खर्कवाल ने मौके पर पहुंचकर जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी को निर्देश दिए कि संबंधित दुकान को तुरंत सील किया जाए और उस पर जुर्माना लगाया जाए।;

Update:2025-03-30 19:08 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि नवरात्रि के दौरान किसी भी मंदिर परिसर से 500 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान संचालित नहीं होनी चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं रविवार को पहले चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध के बावजूद राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मीट की दुकान खुली होने की सूचना मिलते ही महापौर लखनऊ ने तत्काल कार्रवाई की।

महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने मौके पर पहुंचकर जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी को निर्देश दिए कि संबंधित दुकान को तुरंत सील किया जाए और उस पर जुर्माना लगाया जाए। जिसके बाद हरकत में आए अफसरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकान के सामान को जब्त कर सील किया।

नवरात्रि में सख्त निगरानी जारी

चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर नगर प्रशासन पूरे शहर में धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष सतर्कता बरत रहा है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी प्रतिबंधित गतिविधि मंदिर परिसरों के पास संचालित न हो। नगर निगम ने व्यापारियों को भी चेतावनी दी है कि वे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें अन्यथा भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं

प्रशासन की सख्ती, जनता से अपील

इस दौरान महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल ने इस विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान सर्वोपरि है। और किसी भी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ इस आदेश को लागू कर रहा है और यदि कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर कहीं भी इस प्रकार के नियमों का उल्लंघन हो रहा हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। नगर निगम और पुलिस प्रशासन भी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।

आस्था और कानून का संतुलन जरूरी

मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति या संस्था को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो धार्मिक नियमों का उल्लंघन करे। प्रशासन धार्मिक स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था दोनों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं इस मामले के बाद नगर निगम प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे लगातार बाजारों और धार्मिक स्थलों की निगरानी करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सीधे कार्रवाई की जाए और कोई भी लापरवाही न बरती जाए। वहीं नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रशासन की सख्ती यह सुनिश्चित करने के लिए है कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपनी उपासना कर सकें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे।

Tags:    

Similar News