UP Politics: सपा के बागी विधायकों की अमित शाह से मुलाकात, सियासी गलियारों में हलचल तेज
UP Politics: पिछले साल फरवरी में हुये राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था। इनमें मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल थे।;
Rebel SP MLA meets Home Minister Amit Shah (Photo: Social Media)
UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इनमें विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी शामिल थे। इस मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में नए समीकरणों की अटकलें तेज हो गई हैं।
राज्यसभा चुनाव में की थी बगावत
पिछले साल फरवरी में हुये राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग जाकर भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था। इनमें मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल थे। इन विधायकों के समर्थन से भाजपा को 8 सीटें मिली थीं, जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।
राजनीतिक और सुरक्षा चिंताओं को लेकर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इन विधायकों ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान अपनी राजनीतिक स्थिति और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को लेकर चर्चा की। खासकर, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों विधायक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से भी मिले हैं।
सपा छोड़ेंगे बागी विधायक?
इस मुलाकात के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि ये विधायक सपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सियासी गलियारों में इसकी जोरदार चर्चा है।