UP Board Exam Centers: डीएम लखनऊ ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का जाना हाल, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं की सराहना

UP Board Exam Lucknow Centers: डीएम लखनऊ विशाख जी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टरों के परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करना होगा। उ;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-24 15:30 IST

जिले के 125 परीक्षा केन्द्रों पर 24 फरवरी से आरम्भ होगी बोर्ड परीक्षा, तैयारियां पूरी (Photo- Social Media)

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर लखनऊ के डीएम विशाख जी ने शुक्रवार दोपहर एक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय जुबली इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, और सभी केंद्रों में वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

डीएम लखनऊ विशाख जी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टरों के परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करना होगा। उन्होंने कंट्रोल रूम में बैठकर वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की। वहीं बता दें कि कंट्रोल रूम में 10-10 कर्मियों की दो शिफ्टों में तैनाती की गई है, जो लगातार परीक्षा के संचालन पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा, कंट्रोल रूम में एक टीम परीक्षार्थियों की उपस्थिति की निगरानी भी कर रही है।

राजकीय जुबली इंटर कालेज का निरीक्षण

वहीं शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजकीय जुबली इंटर कालेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।


इस दौरान नोडल अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ने जिलाधिकारी को बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी ने कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण

इसके बाद डीएम लखनऊ विशाख जी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां भी परीक्षा केंद्र की साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था अच्छी पाई गई। साथ ही, सभी कैमरे कार्यशील अवस्था में थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए, सभी अधिकारियों को परीक्षाओं के निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News