Lucknow News: BBAU और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच समझौता, अब छात्रावासों में मिलेगी 24 घंटे स्वचालित वाशिंग मशीन की सुविधा
राजधानी के बीबीएयू और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच शुक्रवार को एक अहम एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुरुष और महिला छात्रावासों और विश्वविद्यालय अतिथिगृह में एलजी की ओर से वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।;
Photo- Social Media
Lucknow News: राजधानी के बीबीएयू और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच शुक्रवार को एक अहम एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुरुष और महिला छात्रावासों और विश्वविद्यालय अतिथिगृह में एलजी की ओर से वाशिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इसके साथ ही बीबीएयू लखनऊ, विद्यार्थियों के लिए इस तरह की शुरुआत करने वाला प्रदेश का पहला सरकारी विश्वविद्यालय बन गया है।
अतिथिगृह में ठहरने वाले अतिथियों को भी मिलेगा लाभ
इस खास मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसके द्विवेदी ने इस समझौते को छात्रों के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए कहा कि इस सुविधा से छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को न केवल सुविधा होगी, बल्कि विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में ठहरने वाले अतिथियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही छात्रावास और अतिथिगृह के कर्मचारियों को भी रख-रखाव के काम में मदद मिलेगी। विवि के कुलपति प्रो एसके द्विवेदी ने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय भविष्य में इसी तरह के सकारात्मक निर्णय छात्रों के हित में लेता रहेगा।
24x7 स्वचालित वाशिंग मशीन सुविधा
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के एरिया मैनेजर नवीन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा 24x7 उपलब्ध रहेगी, और यह पूरी तरह से सेल्फ लांड्रिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। विद्यार्थियों को QR कोड स्कैन करने के बाद न्यूनतम शुल्क अदा करके कपड़े धोने की सुविधा मिलेगी। वे 50 और 60 रुपये के भुगतान से 28 मिनट और 36 मिनट तक मशीन का उपयोग कर सकते हैं।
उच्च गुणवत्ता की मशीनें और रख-रखाव
एलजी की यह कमर्शियल वाशिंग मशीन कोरिया में बनी है और 70 से अधिक देशों में इसका उपयोग हो रहा है। विश्वविद्यालय में इस सुविधा के रख-रखाव, मेंटिनेंस और बिजली खर्च का भार एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर रहेगा। साथ ही, कंपनी विश्वविद्यालय में एक सलाहकार नियुक्त करेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षक, छात्रावासों के वार्डेन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं यह समझौता बीबीएयू के विद्यार्थियों के लिए एक नई दिशा को दर्शाता है, जहां उन्हें आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस पहल से विश्वविद्यालय का वातावरण और भी विद्यार्थी केंद्रित और आधुनिक बनेगा।