दबंगों ने नाबालिग दलित लड़की का सिर मूंड कर गांव में घुमाया, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
दबंगों ने एक लड़की को पकड़ कर पहले मारा पीटा और फिर सरेआम उसके बाल मूंड दिए। लड़की पर 700 रूपये और मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया है। दबंगों ने लड़की का सिर मूंड कर उसे पूरे गांव में घुमाया। नाबालिग दलित लड़की दबंगों के पैर पकड़ कर छोड़ देने की गुहार लगाती रही। लेकिन हाथ में उस्तरा लिए दबंगों को लड़की पर तरस नहीं आया।;
महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हथिगढ़वा के तहत दबंगों ने उस्तरे से एक नाबालिग दलित लड़की के बाल मूंड कर उसे गांव भर में घुमाया। आरोप है कि गांव के चार दबंग युवकों सुनील, कशी, नाथू और संजय ने नाबालिग लड़की पर सात सौ रूपये चुराने का आरोप लगाया था।
नाबालिग के बाल मूंडे
-जिले में दलित महिला उत्पीड़न के मामलों में उस वक्त एक और मामला जुड़ गया जब दबंगों ने एक लड़की को पकड़ कर पहले मारा पीटा और फिर सरेआम उसके बाल मूंड दिए।
-लड़की पर 700 रूपये और मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया है।
-दबंगों ने लड़की का सिर मूंड कर उसे पूरे गांव में घुमाया।
-यह नाबालिग दलित लड़की दबंगों के पैर पकड़ कर छोड़ देने की गुहार लगाती रही। लड़की कसमें खाती रही कि उसने चोरी नहीं की है।
-लेकिन हाथ में उस्तरा लिए दबंगों को लड़की पर तरस नहीं आया। वे उसे मारते पीटते रहे और फिर बाल मूंड दिए।
पुलिस की चुप्पी
-दबंग इस नाबालिग को खींच कर गांव के कुएं पर ले गए और जब भीड़ जमा हो गई, तो उस्तरे से उसके बाल छील डाले।
-शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस देर तक हरकत में नहीं आई, बल्कि मामला रफा दफा करने की कोशिश में जुटी रही।
-बाद में मामला बढ़ जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
-फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...