Block Pramukh Election 2021: झांसी में नामांकन के दौरान BJP-SP में हंगामा, इस तरह मामला को शांत कराया गया

झांसी में नामांकन के दौरान दो पक्षों में जमकर नोंक-झोंक हुई लेकिन पुलिस के मुस्तैदी केस कारण मामला को शांत कराया गया।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-07-08 21:55 IST
प्रमुख पद के नामांकन के दौरान का नजारा

Jhansi News:  झांसी में ब्लॅाक प्रमुख के नामांकन के दौरान हंगामा उस समय मच गया जब जब भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा कर के लौट रहे थे तो वहीं । सपा के नेता अपना नमांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। ठीक उसी वक्त दोनों के बीच नोंक-झोक और हंगामा हो गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के दखल के बाद मामला को शांत कराया गया।

आपको बता दें की ब्लॉक प्रमुख की अधिक से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना कब्जा काबिज करने का पूरा प्रयास कर रही है। इधर समाजवादी पार्टी भी इस बार पीछे नहीं हटने को तैयार है। आज झांसी के बड़ागांव ब्लॉक से समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशी रेखा यादव और भाजपा की प्रत्याशी रचना राजपूत अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए। जिससे वहां हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी प्रकार समझाने का प्रयास किया।

पथराव और हंगामा के बीच हुआ नामांकन

बताया जा रहा है की पुलिस ने एक पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन कराया। नामांकन करने के बाद जब दूसरी पार्टी का प्रत्याशी नामांकन के लिए जा रहा था। तभी पहली पार्टी के समर्थकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं माने तो पुलिस की मौजूदगी में हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। जिससें वहां भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने स्थिति को नियत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। आखिर में किसी प्रकार हंगामें के बीच दूसरी पार्टी के प्रत्याशी ने भी नामांकन कर दिया।

क्या कहा पूर्व सांसद ने

सूत्रों की मानें तो पथराव और हंगामा करने बाले पार्टी कौन सी पार्टी के थे अभी स्पष्ट नहीं हो सका है । समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने भाजपा के समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन करने से रोका जा रहा है। लेकिन वह किसी भी कीमत पर रुकने वाले नहीं हैं।

Tags:    

Similar News