Jalaun News: कोरोना वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जालौन में कोरोना वैक्सीन को लेकर महा कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। आज लगभग 22 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा

Report :  Afsar Haq
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-03 18:50 IST
कोरोना की वैक्सीन के लिए लगी लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते लोग

Jalaun News: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले में आज महा कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन लगवाने के लिए उमड़ पड़ी। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकें। लेकिन वही जालौन में कैम्प में लोग सरेआम कोविड नियमो की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे थें। बता दें कि सरकार वैक्सीनेशन को लेकर काफी जोर दे रही हैं ताकि तीसरी लहर से निपटा जा सके।


कोरोना वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़



इसके लिए जिले में 80 बूथ बनाएं गए हैं और महा कैम्प में आज 22 हज़ार लोगों को कोरोना की डोज दी जानी है। जालौन के उरई टॉउन हाल में आज बूथ लगाया गया है। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की बीच वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रहीं हैं। वही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दिए। वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और लंबी-लंबी लाइन भी देखी गई।

जिलें में 22 हजार लोगों को विभिन्न जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा

जिले को 22 हज़ार कोरोना के टीका देने का लक्ष्य दिया गया है। जिससे आज जिलें में 22 हजार लोगों को विभिन्न जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा। लोगों में इस बात का उत्साह है की वो कोरोना का टीका लेकर आपने आप को कोरोना से सुरक्षित कर लेंगे। इसी को देखते हुए लोगों ने जगह-जगह पर लाइन लगाकर कोरोना का टीका ले रहे थें। वहीं डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर महा कैम्प लगाया गया है।


वैक्सीन के लिए कतार में लगे लोग


सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का डोज मिल सके। इसके लिए आज महा कैम्प के द्वारा 22 हज़ार लोगों को कोरोना की डोज दी जाएगी। शिकायत मिली है कि कैम्प में ज्यादा भीड़ उमड़ रही हैं। अतः प्रशासन ने इसके लिए विशेष पुलिस का इंतजाम की है, जो जगह-जगह पर कैम्पो के पास पहुंचकर सभी को कोरोना प्रोटोकॅाल के तहत वैक्सीन दिलाने का काम करेंगे।   

Tags:    

Similar News