Jhansi News: समाधान दिवस के मौके पर SSP ने किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
एसएसपी झाँसी शिवहरी मीना ने समाधान दिवस के अवसर जिले के दो थानों का औचक निरीक्षण किया व जरुरी दिशानिर्देश दिए।
Jhansi News: राज्य में सामाधान दिवस आयोजित कराए जाते रहें हैं लेकिन कोरोना के कारण चार महीनों से ये कार्यक्रम बंद कर दिया गया था। लेकिन राज्य में कोरोना के स्थिती सामान्य होने के कारण प्रशासन ने इसे एक बार पुनः चालू किए जाने की योजना बनाई है जिसमें कई जिलों में ये कार्यक्रम स्टार्ट भी हो गए। लेकिन कई जिलों में अभी होना बाकी है,ये महीने के दूसरे व चौथे सप्ताह के दिन शनिवार को मनाया जाता है। इसमें जनता के मामले को त्वरित निपटाया जाता है।
आपको बता दें की आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के निर्देशन में जनपद में समस्त थानों पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की सयुंक्त उपस्थित में थाना समाधान दिवस का आयोजन कराया गया। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा थाना समाधान दिवस के दौरान औचक निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान वहां उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
गुरसरांय एवं ककरबई का किया आकस्मिक निरीक्षण
एसएसपी द्वारा थाना समाधान दिवस के उपरांत थाना गुरसरांय एवं ककरबई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई, हवालात, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अभिलेखों का रख रखाव, बैरेक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय आदि की साफ साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर पत्रावलियों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर को विधिवत चेक कर निर्देशित किया कि वह समय से कार्यवाही का फीडबैक लेते रहे।
दो गज दूरी मास्क है जरूरी पर दिया ध्यान
वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी" आदि का अनुपालन स्वयं करने एवं कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भी फरियादियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी जाती रही और मास्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत अधिकारी देते रहें।