Jhansi News: सपा के दिग्गज नेताओं की चौपाल, खरैला गांव में किया रात्रि विश्राम, कुल्हड़ में चाय के साथ बुंदेली व्यंजन

Jhansi News: विकासखंड के खरैला गांव में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव, पूर्व एमएलसी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव तिलक चंद अहिरवार, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा सहित कई बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल कर वहीं रात्रि विश्राम किया।

Report :  B.K Kushwaha
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-12-29 20:27 IST

सपा के दिग्गज नेताओं की चौपालः खरैला गांव में किया रात्रि विश्राम।

Jhansi News: विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए सपा (SP) ने करीब 10 दलों से गठबंधन किया है और कई से गठबंधन की बातचीत कर रही है। इसके अलावा बड़े-बड़े नेता जनपद के दूरदराज गांव में पहुंचकर मतदाताओं के साथ चौपाले कर रहे हैं। विकासखंड के खरैला गांव में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप (Samajwadi Party District President Mahesh Kashyap), पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव (Former MLA Garoutha Deep Narayan Singh Yadav), पूर्व एमएलसी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव तिलक चंद अहिरवार (Samajwadi Party State General Secretary Tilak Chand Ahirwar), पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा (Former MLC Shyam Sunder Singh Parichha) सहित कई बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल कर वहीं रात्रि विश्राम किया।

जरहाकला ग्राम पंचायत में हुआ झंडा कार्यक्रम का आयोजन

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप (Samajwadi Party District President Mahesh Kashyap) द्वारा गांव में पहुंच कर लगातार झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जरहाकला ग्राम पंचायत (Jarhakala Gram Panchayat) में भी झंडा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। झंडा कार्यक्रम यात्रा ढेरा, सेसा, जरहाकला, काशीपुरा होते हुए खरैला पहुंची जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव (Former MLA Garoutha Deep Narayan Singh Yadav) ने सभा को संबोधित करते हुए हर कार्यकर्ता को न्याय दिलाने और अगले 5 साल में 1000 कन्याओं के विवाह करवाने की बात कही। गांव वालों ने सपा नेताओं का जमकर स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं ने कुल्लड़ में चाय की चुस्की के साथ चौपाल लगाकर मतदाताओं के मन को टटोला। इसके बाद ग्राम प्रधान संगीता यादव के घर मे सभी नेताओं ने बुंदेली भोजन किया और उन्हीं के घर रात्रि विश्राम किया। सुबह उठकर एक बार फिर सपा नेता ग्राम वासियों के साथ टहलने निकले। दोपहर का भोजन करने के उपरांत सभी नेता और कार्यकर्ता अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए।


Jhansi News: निराश्रित बच्चों को जरूरत की सामग्री सौंपी

Jhansi News: लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल (Lions Club Jhansi Centennial) द्वारा सेंट ज्यूड फाउंडलिंग होम (St Jude Foundling Home) के बच्चों के साथ क्रिसमस त्योहार (christmas festival) मनाया गया व रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री, खाद्य पदार्थ व टॉफी दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष राहुल खरे (Club President Rahul Khare) ने बताया कि हम सेवा भाव से मदद करते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं।

संचालन करते हुए पूर्व मंडल सचिव लायन संजय सिंह (Former Divisional Secretary Lion Sanjay Singh) द्वारा बताया गया कि लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल (Lions Club Jhansi Centennial) जरूरत के मुताबिक विभिन्न समय पर विभिन्न स्थानों का चयन करते हुए मदद करता आया है और करता रहेगा। इस क्रिसमस के त्योहार पर हम खुशियां बांटे और चेहरों पर मुस्कान लाएं यही हमारी मंशा और उद्देश्य है।

इस अवसर पर फाउंडिंग होम की सिस्टर रजिता (Founding Home Sister Rajita) को लड़कियों के रोजमर्या की जरूरत के कपडे़ ,बच्चों के लिए 30 साबुन, 30 तेल की शीशी, 30 क्रीम, 30 पाउडर, 30 टूथपेस्ट, 30 कपड़े धोने के साबुन और शैम्पू बच्चों के इस्तेमाल के लिए सौंपे गए। इस अवसर पर क्लब द्वारा सैंटा क्लाज थीम पर आधारित केक बच्चों के साथ काट कर क्रिसमस त्योहार मनाया गया । इस अवसर पर क्लब के लियो गर्वित शर्मा ने सांता क्लॉस की ड्रेस में सभी बच्चों को टॉफी व अन्य सामग्री बांटी।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक नगर के मैनेजर लोकेन्द्र शर्मा, क्लब सचिव लायन अमित अग्रवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन नवीन श्रीवास्तव, लायन गोल्डी श्रीवास्तव, लायन मनीष मैहर, लायन गौरव शर्मा, लायन रश्मि सिंह, श्रीमती ज्योति भाटिया, लियो शिवांश गर्ग, फाउंडिंग होम स्टाफ, बच्चे व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह द्वारा किया गया व आभार लायन नवीन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News