Mahoba News: महोबा में वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
Mahoba News: महोबा के पचपहरा गांव में वैक्सीन लगवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।;
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले में वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट का मामला सामने आया है। महोबा के पचपहरा गांव में वैक्सीन लगवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देने पहुंच गए हैं।
दरअसल, महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव के सचिवालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली में तहरीर लेकर पहुंचे। वहीं दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। उधर पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आपको बता दें कि शासन ने निर्देश पर पचपहरा गांव में कोविड-19 से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन चल रहा था, तभी गांव का रहने वाला युवक धीरज सुबह से वैक्सीन लगवाने के लिए बैठे परिजनों को वैक्सीन न लगने और प्रधानपति विजय वर्मा द्वारा अपने चहेतों को वैक्सीन लगवाए जाने का विरोध करने लगा। जिस पर आरोप है कि प्रधान के परिजनों ने युवक को रास्ते मे रोककर बेरहमी से मारा पीटा।
इसी बात से आहत युवक वैक्सीन सेंटर अपने परिजनों के साथ फिर पहुंचा और फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। प्रधानपति और उसके भाईयों और दूसरे पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले हैं। दोनो पक्षों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाए है। वहीं वर्तमान प्रधान के पति ने उक्त युवक पर शराब पीकर वैक्सीनेशन सेंटर में आकर उत्पात मचाने और मारपीट करने के साथ साथ महिला प्रधान उर्मिला से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में लगी लाइन को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। उक्त मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।