Mahoba News: घोड़े से उतर कर अनशन पर बैठा दूल्हा, जानें क्यों उठाया ये कदम
Mahoba News Today In Hindi: महोबा में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज युवा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं। इनके अनशन से प्रभावित हकर दूल्हा भी अनशन पर बैठ गया।
Mahoba News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा के आल्हा चौक (Alha Chowk) में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज युवा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन (Yuvaon Ka Anshan) कर रहे हैं। इनके इस अनशन को एक दूल्हे का भी समर्थन मिला है। बारात लेकर जा रहा दूल्हा युवाओं के इस अनशन से ऐसा प्रभावित हुआ कि वो खुद अनशन स्थल पर जा बैठा और जनपद की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग करने लगा। जिसने भी यह दृश्य देखा वो दूल्हे की प्रशंसा करता देखा गया।
सजा पंडाल और युवाओं की भीड़ के बीच में सजा बैठा दूल्हा, यह दृश्य किसी विवाह कार्यक्रम का नहीं है, बल्कि यह महोबा का आल्हा चौक स्थान है, जहां पर सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन (Satyamev Jayate Yuva Soch Sangathan) के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से महोबा जनपद (Mahoba) की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से नाराज होकर अनिश्चितकालीन अनशन (Anshan) कर रहे हैं।
क्या है युवाओं की मांग (Kya Hai Yuvaon Ki Maang)?
युवाओं द्वारा चार सूत्रीय मांग सरकार (Yogi Sarkar) से की गई है। महोबा में रिफर सेंटर बन चुके जिला अस्पताल (Mahoba Aspataal) में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए। साथ ही महोबा में एक 200 बेड का ट्रामा सेंटर (Mahoba Trauma Center) बनवाया जाए इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल हैं।
युवाओं के साथ अनशन पर बैठा दूल्हा
युवाओं के इस अनिश्चितकालीन अनशन से एक दूल्हा इस कदर प्रभावित हुआ कि वह बारात ले जाते समय अचानक इन युवाओं के साथ अनशन स्थल पर आकर बैठ गया। बताया जाता है कि महोबा शहर का रहने वाला सचिन साहू (Sachin Sahu) अपनी बारात लेकर आल्हा चौक के रास्ते से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर रात के अंधेरे में बैनर लगाकर बैठे अनशन कारियों पड़ी, उसने जब बैनर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की गई मांगे देखकर इस कदर प्रभावित हुआ कि अपने घोड़े से उतर कर सीधा अनशन कारियों के पास पहुंच गया। यह देखकर बाराती हैरान हो गए, तो वहां अनशन कारी दूल्हे का अपनत्व और साथ पाकर उत्साहित नजर आए।
दूल्हा सीधा अनशनकारियों के बीच में पहुंच गया और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उसने सरकार से इस पिछड़े जनपद में बेहतर स्वास्थ सेवाएं दिए जाने की मांग की। बरहाल तकरीबन आधा घंटा तक दूल्हा अनशन कारियों के बीच बैठा रहा। इसके बाद वह अपने घोड़े पर सवार होकर बरात लेकर रवाना हो गया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।