Mahoba News: अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की मांग, भगवती मानव कल्याण संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
Mahoba News: भगवती मानव कल्याण संगठन के नशा मुक्ति अभियान को गति मिल सके और नशे के कारण जो युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और परिवारों का आर्थिक एवं सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है उसे रोका जा सके।;
भगवती मानव कल्याण संगठन ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आज पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचकर जनपद में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की और कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन के अवैध शराब पर रोक लगाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयास में समस्त थाना प्रभारियों को सहयोग करने के निर्देश की मांग की गई।
युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं
आपको बता दें कि मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में इकट्ठा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जिले में अवैध शराब की बिक्री रोके जाने की मांग की, ताकि भगवती मानव कल्याण संगठन के नशा मुक्ति अभियान को गति मिल सके और नशे के कारण जो युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और परिवारों का आर्थिक एवं सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है उसे रोका जा सके।
साथ ही इस कारण बढ़ रहे अपराधों को भी रोकने में सहायता मिलेगी। आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बाबत एसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के निर्देशानुसार भगवती मानव कल्याण एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में विगत कई वर्षों से नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान समाज निर्माण हेतु संगठन कार्य कर रहा है, यही नहीं घर-घर जाकर मां के अखंड दुर्गा चालीसा पाठ निशुल्क कराए जाते हैं तथा समाज को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है। मगर यह देखा गया है कि महोबा जिले में जगह-जगह परचून जैसी दुकानों में भी अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है।
भगवती मानव कल्याण एवं भारतीय शक्ति चेतना की पहल
शराब की बिक्री पर तत्काल रूप से रोक लगाए जाने तथा इस अवैध कार्य में लिप्त लोगों पर नियमानुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रहे भगवती मानव कल्याण एवं भारतीय शक्ति चेतना के सदस्यों ने जनपद महोबा की पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान में सहयोग किए जाने की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।