Mahoba News: सपा प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने पीडीए जनसंवाद यात्रा के तहत सरकार पर साधा निशाना
Mahoba News: महेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "महोबा के गरीब और मजदूर वर्ग के लोग पलायन को मजबूर हैं। सरकार बनने के बाद से जनपद विकास की बजाय पिछड़ गया है।;
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप पीडीए जनसंवाद यात्रा के तहत महोबा पहुंचे। वह 15 फरवरी से जिले के विभिन्न गांवों में जाकर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करने का अभियान चला रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत 18 दिसंबर को बुंदेलखंड के जालौन से हुई थी, जिसका उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान महेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "महोबा के गरीब और मजदूर वर्ग के लोग पलायन को मजबूर हैं। सरकार बनने के बाद से जनपद विकास की बजाय पिछड़ गया है।
युवाओं का भविष्य अंधकार में
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रतियोगी परीक्षाएं पूरी तरह से संपन्न कराने में विफल रही है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में है। किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि किसान खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं, जबकि भाजपा नेता और भ्रष्ट अधिकारी खाद की कालाबाजारी में लिप्त हैं।
सपा प्रदेश सचिव ने सरकार के मंत्री संजय निषाद पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उनके दबाव में एक कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली और अब सरकार मंत्री को बचाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि डीएसपी की रिपोर्ट को भी दबाव में बदलवाया गया। महेश कश्यप ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
दिल्ली और प्रयागराज में हुई भगदड़ को लेकर सरकार पर लगाया आरोप
हाल ही में दिल्ली और प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और पीडीए पूरी तरह से संगठित होकर 2027 में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगा। साथ ही, उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और आरोप लगाया कि वहां भाजपा ने प्रशासन के सहयोग से चुनाव जीता।