वाराणसी: सावन माह में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी पहुंचे श्रद्धालुओं का एक दल हादसे का शिकार हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 40 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।
नेपाल से काशी आये थे श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक बस में 46 लोग सवार थे, जो नेपाल से यहां श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को जल चढ़ाने आये थे। मकबूल आलम रोड स्थित जिला जेल के पास बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू 18वें Asian Games, इंडोनेशिया में भारत का डंका बजाने को तैयार ये धुरंधर
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गये। मौके पर SP सिटी, CO कैंट, CO चेतगंज, कई थानों की फोर्स सहित NDRF की टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया। वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है।