कानपुर कोल्ड स्टोरेज हादसा: मालिक और उसके बेटों पर केस दर्ज, NDRF ने ये बताई हादसे की वजह
कानपुर: कटियार कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे के दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से राहत बचाव कार्य में जुटी है। मजदूरों के ठेकेदार ने हादसे की पूरी जिम्मेदारी कोल्ड स्टोरेज मालिक पर मढ़ा है।
हादसे के बाद थाना शिवराजपुर में कोल्ड स्टोरेज मालिक और उसके दो बेटों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल हादसे के दौरान मलबे में दबे 25 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, जहां 5 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं 9 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज चल रहा है।
मलबा हटाने का काम जारी
शिवराजपुर कोल्ड स्टोरेज में बुधवार को हुए भीषण हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटी है। एनडीआरएफ टीम मजदूरों को सुरक्षित निकालने के बाद मलबा हटाने के काम में जुटे हैं। इस संबंध में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 'मजदूरों के ठेकेदार के अनुसार सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। लेकिन किसी भी आशंका के मद्देनज़र पूरा मलबा हटाया जा रहा है।'
..तो इस वहज से हुआ इतना बड़ा हादसा
देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 'कोल्ड स्टोरेज में क्षमता से ज्यादा आलू भरा जा चुका था। बावजूद इसके कोल्ड स्टोरेज में लगातार आलू की लोडिंग जारी थी। कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग कमजोर थी। ज्यादा लोड बढ़ने और अमोनिया ज्यादा मात्रा में होने की वजह से बिल्डिंग बैठ गई। इसी वजह से अमोनिया गैस के सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। एकाएक बिल्डिंग भड़भड़ाने से मलबे में काम कर रहे मजदूर दब गए। साथ ही अमोनिया गैस के रिसाव से उनका दम घुटने लगा, जिससे 5 की मौत हो गई।' फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे के कारणों की असली वजह साफ हो पाएगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
यहां बिहार के कई मजदूर काम करते थे
हादसे के बाद से कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे बिहार सहित अन्य राज्यों के मजदूर सहमे हुए हैं। मजदूरों के ठेकेदार पप्पू ने बताया कि वह खुद बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है। वह अन्य मजदूरों के साथ यहां काम के लिए आया था। पप्पू के अनुसार उन्हें प्रति बोरी 9 रुपए मजदूरी मिलती है।
मंजिल के कमजोर होने की जानकारी मालिक को थी
पप्पू ने हादसे की पूरी जिम्मेदारी कोल्ड स्टोरेज मालिक पर डालते हुए बताया कि 'कोल्ड स्टोरेज के बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल नई बनी थी। यह शुरू से कमजोर थी। हम मजदूरों ने मालिक को ऊपर से लोडिंग नहीं करवाने को कहा था। लेकिन वो नहीं माने और हादसा हो गया।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
ठेकेदार पप्पू की तहरीर पर कोल्ड स्टोरेज मालिक शंभू सिंह कटियार और उनके दो बेटों हर्षित और गर्वित पर गैर इरादतन हत्या, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में थाना शिवराजपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।