Meerut News: सुनील पाल किडनैपिंग केस: मेरठ पहुंची पत्नी बोली, मेरे पति का ऑडियो एडिट करके डाला गया

Meerut News: बॉल‍िवुड एक्‍टर मुश्‍ताक खान के अपहरण के मामले को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में सरिता पाल ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2024-12-11 15:48 IST

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बीच आज मेरठ पहुंची सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने सुनील पाल के ऑडियो वायरल होने के मामले में पूछे गये संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा-मेरे पति की ऑडियो एडिट करके डाली गई है।

कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता सुनील पाल तीन वकीलों के साथ आज सुबह मेरठ के लाल कुर्ती थाने पहुंची थी। उन्होंने बताया कि ऑडियो पूरा नहीं है उसे बीच में कट करके डाला गया है। पहले सुनील पाल को डराया गया फिर उसके बाद में यह ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल मेरे पति घर पर हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मैं यहां पर आई हूं।

सुनील की पत्नी ने कहा कि घटना को लेकर मुम्बई पुलिस ने सपोर्ट किया है, वहीं जब उनसे मेरठ आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से मिलने आई हैं। फ‍िरौती के बारे में उन्‍होंने कहा कि हमसे पहले 20 लाख मांगे गए, हमने 8 लाख उन्‍हें दिए। इसके बाद सुनील ने अपने कुछ दोस्‍तों से फोन करके मदद मांगी। बॉल‍िवुड एक्‍टर मुश्‍ताक खान के अपहरण के मामले को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में सरिता पाल ने कहा कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का केस यूपी के मेरठ ट्रांसफर हो गया है। पहले अपहरण का मामला मुंबई में दर्ज हुआ था। अब इस केस की जांच-पड़ताल मेरठ पुलिस भी करेगी। फिलहाल, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक मेरठ पुलिस ने अधिकृत रुप से कुछ नहीं बोला है।

Tags:    

Similar News