Lucknow News: 10 हजार करोड़ का हो सकता है यूपी का अनुपूरक बजट
Lucknow News: विधानसभा के साथ ही विधान परिषद का भी सत्र शुरू हो रहा है. जानकारों का मानना है कि मुख्य रूप से संभल का दंगा अहम मुद्दा रहेगा। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी।;
Lucknow News: 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी हो चुका है। 16 दिसंबर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। बताया जा रहा है कि इस बजट का आकार 10 से 15 हज़ार करोड़ तक का हो सकता है। अनुपूरक बजट का बड़ा हिस्सा महाकुंभ के लिए होगा जिसमें परिवहन, नगर विकास सहित अन्य विभागों को महाकुंभ को लेकर बजट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा इस अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास और एमएसएमई को भी हिस्सा देने की संभावना है।
संभल हिंसा को लेकर हो सकता है हंगामा
विधानसभा के साथ ही विधान परिषद का भी सत्र शुरू हो रहा है. जानकारों का मानना है कि मुख्य रूप से संभल का दंगा अहम मुद्दा रहेगा। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है, जिस पर विपक्ष सरकार के खिलाफ आंदोलित है। जिसके कारण शीतकालीन सत्र के हंगामाखेज होने के आसार हैं. वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को लेकर भी सदन में हंगामा हो सकता है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक बजट में अनुदानों की मांग को प्रस्तुत किया जाएगा वहीं 18 दिसंबर को दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसके बाद मतदान के जरिए उसे पास कराया जाएगा।
केंद्र से मिलेगा ढ़ाई करोड़ का बजट
बता दें कि दूसरे अनुपूरक बजट के अतिरिक्त अभी विभागों के पास पूर्व में आवंटित बजट भी बचा हुआ है वहीं भारत सरकार से भी अन्य मदो से धन आ रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र से लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये मार्च तक मिलना है। बीते जुलाई में 12209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था, उस समय बजट का बड़ा हिस्सा यानि करीब 7500 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिए आवंटित किए किया गया था।