नोटबंदी के बाद हरदोई के 12 एटीएम से गबन, 1.22 करोड़ के नोट लेकर दो फरार

Update:2016-11-17 02:15 IST

लखनऊः नोटबंदी के बाद हरदोई में एटीएम से 1 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपए गबन का मामला सामने आया है। सभी नोट 100 रुपए के बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आईसीआईसीआई, इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत 5 बैंकों के 12 एटीएम से नकदी गायब हुई है। इस सिलसिले में स्थानीय कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। दोनों फरार हैं।

क्या है मामला?

8 नवंबर की रात 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान हुआ था। इसके बाद देशभर के सभी एटीएम में रखे नोटों को निकालने के लिए कैश वैन्स रवाना की गई थी। हरदोई के 5 बैंकों के 12 एटीएम से 1 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपए निकाले गए। ये नकदी निकाले जाने के बाद कैश मैनेजमेंट सर्विस यानी सीएमएस तक नहीं पहुंची। 13 नवंबर को ऑडिट के दौरान गबन का खुलासा हुआ।

क्या कर रही पुलिस?

गबन की जानकारी मिलने के बाद इसकी शिकायत हरदोई के एसपी राजीव मल्होत्रा से की गई। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच कराई गई। जिसके बाद सीएमएस के 2 कर्मचारियों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है। दोनों ही फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। नकदी को बरामद करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। मामला 100-100 के नोटों का होने की वजह से बैंकों और सीएमएस में भी हड़कंप है।

newstrack के सवाल

इस मामले में newstrack.com सवाल उठा रहा है। एक कैश वैन में ड्राइवर और गार्ड भी होते हैं। अगर दोनों कर्मचारियों ने एटीएम से कैश निकाला, तो इसे वैन में जरूर रखा होगा। एक करोड़ से ज्यादा की रकम और वो भी 100-100 के नोट कम नहीं होते। ऐसे में सवाल ये है कि इस कैश को दोनों कर्मचारियों ने ड्राइवर और गार्ड से कैसे छिपाया? सवाल ये भी है कि अगर कैश वैन की जगह किसी और गाड़ी में नोट रखे जा रहे थे, तो ड्राइवर और गार्ड को नजर क्यों नहीं आया? साथ ही क्या ड्राइवर और कैश वैन के गार्ड की भी इसमें मिलीभगत है?

Tags:    

Similar News