Lucknow News: CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का फिर बढ़ा कार्यकाल, मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अफसरों में होती है गिनती

Lucknow News: आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं...;

Update:2025-03-01 11:17 IST

CM Yogi Advisor Avnish Awasthi Tenure Extended Again 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाने वाले अवनीश अवस्थी मौजूदा समय में CM योगी के सलाहकार हैं। बीते 28 फरवरी को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था, जिसके बाद 1 साल के लिए यानी 28 फ़रवरी 2026 तक उनका कार्यकाल फिर से बढ़ाया गया है। इसके लिए नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं। लिहाजा, बीते 3 सालों से उनका कार्यकाल एक एक साल के लिए बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद एक बार फिर 28 फरवरी को तीसरा बढ़ा हुआ कार्यकाल पूरा होते ही 1 वर्ष के लिए चौथी बार भी कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। 

साल 2022 में रिटायर होने के बाद बनाए गए सलाहकार

आपको बताते चलें कि सीएम योगी के वरिष्ठ सलाहकार अवनीश अवस्थी साल 2022 में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक मामलों में सलाह देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में अवनीश अवस्थी को सलाहकार बनाया गया। जिसके बाद से CM योगी की विश्वसनीयता को देखते हुए लगातार उनका कार्यकाल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस संबंध में अपनी स्वीकृति भी दे दी है। 

1987 बैच के IAS अफसर रहे अवनीश अवस्थी

आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी 1987 बैच के IAS अफसर रहे हैं। वह सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले IAS अफसर रहे हैं। साल 2022 के 31 अगस्त को वे रिटायर हुए, जिसके बाद अवनीश अवस्थी के लिए सीएम योगी के प्रशासनिक कार्यों के सलाहकार के रूप में एक अस्थायी पद सृजित किया गया था और तब से लगातार उस पद पर बने रहते हुए कार्यकाल का वर्ष पूरा होते ही 1 साल के लिए और कार्यालय बढ़ता चला आ रहा है।

Tags:    

Similar News