Lucknow Airport News: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर 137 दिनों के लिए बंद हुआ 'Run-way', यात्रा से पहले एयरलाइन्स से लेनी होगी अपडेट
Lucknow Airport News: बताया जाता है कि ये सेवाएं सिर्फ प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही स्थगित रहेंगी। इस समय के दौरान विमानों का आवागमन रनवे पर पूर्ण रूप से बंद रहेगा।;
Lucknow New Today Amausi Airport Runway Closed
Lucknow News: बदलते वक्त के साथ साथ ट्रेन के बाद अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके चलते प्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को करीब साढ़े 4 महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 137 दिनों के लिए हवाई सेवाएं स्थगित करते हुए रनवे को बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि ये हवाई सेवाएं आज यानी 1 मार्च से लेकर 15 जुलाई तक बंद रहेंगी।
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नहीं होगा विमानों का संचालन
मिली जानकारी के अनुसार, इन 137 दिनों के बीच रनवे के मरम्मत का कार्य होना है, जिसकी वजह से एक निश्चित समय के लिए विमानों का आवागमन बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि ये सेवाएं सिर्फ प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही स्थगित रहेंगी। इस समय के दौरान विमानों का आवागमन रनवे पर पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद विमानों का संचालन रनवे पर सामान्य रूप से जारी रहेगा।
रनवे की मरम्मत व समानांतर टैक्सीवे के निर्माण कार्य के चलते रोका गया संचालन
आपको बताते चलें कि अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के साथ साथ समानांतर टैक्सीवे के निर्माण का कार्य आज यानी 1 मार्च से शुरू हो गया है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इस निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 15 जुलाई तक रखा गया है। जिसके चलते इस निश्चित समय तक विमानों का संचालन बंद किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट पर रनवे बंद होने की वजह से दिन के समय आवागमन करने वाले विमानों को रीशेड्यूल किया गया है। लिहाजा, यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने या उसके लिए प्लानिंग करने से पहले संबंधित एयरलाइन से अपडेट लेना लाभ दायक होगा।