दिल्ली चुनाव से पहले सरकार पर CBI की गाज! आप नेता का ये ख़ास आदमी गिरफ्तार

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता से जुड़ा रिश्वत का मामला सामने आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को CBI ने गिरफ्तार किया है।

Update:2020-02-07 09:27 IST

दिल्ली: आगामी दिल्ली चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता से जुड़ा रिश्वत का मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ओएसडी (OSD) गोपाल कृष्ण माधव (Gopal Krishna Madhav) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने गोपाल को एक टैक्स के मामले को निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ा है। हालाँकि इस मामलें में मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बाबत आरोपी एसओडी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।

मनीष सिसोदिया के ओएसडी गिरफ्तार:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के अफसर गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया है। गोपाल कृष्ण माधव दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी बताये जा रहे हैं। सीबीआई गोपाल कृष्ण साल 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: न सरकार- ना ही पुलिस अब ये करवाएंगे शाहीन बाग प्रदर्शन खत्म!

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए गोपाल कृष्ण माधव:

बता दें कि गोपाल कृष्ण माधव को गुरुवार देर रात एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया, जब वह जीएसटी के एक मामले में 2 लाख रुपये से ज्यादा रिश्वत ले रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि माधव को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इस डॉक्टर ने कोरोना से सबसे पहले किया अलर्ट, खुद की वायरस से मौत

मनीष सिसोदिया भी आयेंगे जांच के घेरे में:

सूत्रों के मुताबिक़, इस मामले में अब तक मनीष सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। ऐसे में सिसोदिया से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

8 फरवरी को मतदान:

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान 8 फरवरी को होने हैं। दिल्ली चुनाव प्रचार भी खत्म हो चुके हैं। वहीं 11 फरवरी को दिल्ली को अपना सीएम मिल जायेगा। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार के अफसर का नाम रिश्वत के मामले में सामने आ गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: EC ने सीएम योगी को भेजा नोटिस, रैली में दिया था विवादित भाषण

Tags:    

Similar News