CBI ने यादव सिंह की पत्नी के घर को कुर्क किया, तलाश में कई जिलों में छापेमारी
आगरा: गाजियाबाद की डासना जेल में बंद नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता की तलाश में सीबीआई ने आगरा समेत आसपास के कई जिलों में छापेमारी की।
सीबीआई की टीम आगरा में कुसुमलता की चल-अचल संपत्ति भी कुर्क कर दी। सीबीआई ने नंदपुरा समेत आगरा की तीन कोठियों पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए ये नोटिस चस्पा किए हैं। गौरतलब है कि घोटालेबाज यादव सिंह की पत्नी अभी भी फरार हैं। वहीं यादव सिंह के कई रिश्तेदार भी सीबीआई के राडार पर हैं।
ये भी पढ़ें ...ED ने जब्त की यादव सिंह की संपत्ति, पैसे लेकर बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के हैं आरोप
यादव सिंह को ईडी कोर्ट ने 27 को तलब किया
दूसरी तरफ, एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के एक मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सपे्रस-वे के तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह को 27 फरवरी को तलब किया है।
ये भी पढ़ें ...निलंबित इंजीनियर यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता समेत 7 के खिलाफ NBW
यादव सिंह के खिलाफ ईडी भी कर रही जांच
यादव सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस में ईडी भी उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जिला जज एवं ईडी के विशेष जज राजेंद्र सिंह ने यह आदेश ईडी की अर्जी पर दिया है। जज ने इस आदेश की प्रति गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी और जेल अधीक्षक को भेजने का निर्देश देते हुए ईडी को भी इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
ये भी पढ़ें ...टेंडर घोटाला: यादव सिंह और पत्नी समेत 14 लोगों पर CBI चार्जशीट
गलत तरीके से टेंडर देने का आरोप
विशेष अदालत के समक्ष ईडी की अर्जी पर उसके विशेष वकील केपी सिंह ने बहस की। उनका कहना था कि यादव सिंह पर गैरकानूनी तरीके से इलेक्ट्रिक केबिल का टेंडर देने का आरोप है। जिसकी वजह से 19 करोड़ 42 लाख की आर्थिक क्षति हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी।