केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा के राज में गुंडे माफिया चलाते थे सरकार
Etawah News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बजट को लेकर कहा कि जो बजट पास किया गया है।;
etawah news
Etawah News: जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट को लेकर जनता को जागरूक करने का काम किया तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।
सरकार ने पेश किया शानदार बजट
इटावा के सिंचाई गेस्ट हाउस में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बजट को लेकर कहा कि जो बजट पास किया गया है। उससे सभी राज्यों को एक बड़ा फायदा होगा खासतौर पर उत्तर प्रदेश को, अखिलेश यादव के द्वारा बजट को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश जी को बीजेपी का फोबिया हो गया है। वो 2027 का सपना देख रहे हैं मैं इटावा की धरती पर यह कह कर जा रहा हूं कि 2027 को छोड़िए 2047 में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। अखिलेश जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के उपलब्धियों को अच्छे से जाने जिससे उनका जो दृष्टि दोष है, मानसिक दोष है उससे वह छुटकारा पाने के लिए अच्छे डॉक्टर से सलाह ले।
अखिलेश महाकुंभ में अनहोनी का कर रहे थे इंतजार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ अच्छे तरीके से चल रहा था लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यही कल्पना करते थे कि कोई अनहोनी हो जाए उनका कोई मुद्दा मिल जाए। सभी लोग देख रहे हैं कि देश दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश जी को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर वहां लोगों की मदद करनी चाहिए। खुद अपच बनकर गए और डुबकी लगाकर चले आए। तब से लगातार जहरीला बयान देते रहे हैं जिससे माहौल खराब हो जाए।
अखिलेश 2027 के बाद का देखें सपना
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत को 2012 से 2017 तक चला चुके हैं। अब उनकी दोबारा से सल्तनत आने वाली नहीं है। अखिलेश यादव के द्वारा बीजेपी को लेकर थाने पर कब्जा किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके इस तरह के बयान से इटावा के लोग तो खूब हंसते होंगे। प्रदेश में उनकी सरकार हुआ करती थी तो थाने को पुलिस वाले नहीं उनकी पार्टी के अपराधी गुंडे चलाया करते थे। आज थाने को थानेदार चलाता है, जिले को जिले का एसपी चलाता है, प्रदेश को सरकार चलाती है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पूरा सैफई परिवार ही पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करवाया करता था। आगे कहा कि हमने 2012 से लगातार चुनाव जीते हैं और आगे भी चुनाव जीते रहेंगे अखिलेश यादव 2047 के बाद का सपना देखें। क्योंकि साइकिल को हम लोगों ने पूरी तरीके से पंचर कर दिया है।